Yoga For Height Increase: हाइट (height) हमारी पर्सनालिटी को बनाने का काम करता है और हमारे अंदर आत्मविश्वास (confidence) भरता है. यहां तक की कई करियर अवसरों के दरवाजे भी हमारे लिए खोल देता है. तो अगर आप भी अपनी मनचाही हाइट पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और हाइट बढ़ाने वाले एक्सरसाइज (exercise to increase height) की खोज कर रहे हैं तो यहां आपको 3 सबसे प्रभावी एक्सरसाइज के बारे में बताया जाएगा जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं. याद रखें योग के साथ-साथ भरपूर नींद और अच्छा पोषण भी आपकी हाइट को बढ़ाने में मदद करेगा. तो चलिए जानते हैं उन योगासनों के बारे में जिससे 1 हफ्ते में आपकी हाइट में फर्क देखने को मिलेगा.
लंबाई बढ़ाने के लिए योगासन | Yoga Asanas To Increase Height
ताड़ासन Mountain Poseतड़ासन जिसे माउंटेन पोज भी कहा जाता है. ये आसन खासतौर पर हाइट बढ़ाने के लिए जानी जाती है. पूरे दिन में लगभग 5 बार इस आसन को करें आपकी शरीर की लंबाई अचानक से बढ़ने लगेगी.
पश्चिमोत्तासन बैठकर किया जाने वाला आसान है जिससे हमारे शरीर में लचीलापन आता है और जॉइंट की समस्या भी दूर होती है.
अगर आप नियमित तौर पर वृक्षासन को करते हैं तो इससे शरीर में लंबाई बढ़ाने वाली हार्मोन को ग्रोथ मिलती है और शरीर और रुकी हुई हाइट बढ़ने लगती है.
(प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.