गुलाब के पौधे पर ज्यादा फूल कैसे लाएं? बस डाल दें यह 10 रुपये की सफेद चीज, लद जाएगा फूलों से

सर्दी में गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो यह दस रुपये की चीज डाल दें. कुछ ही द‍िनों फूलों से लद जाएंगे सारे गुलाब के पौधे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुलाब से फूल बनाने के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है.

Gulab ke paudhe me jyada phool kaise laye : सर्दियों में गुलाब के पौधों पर फूल न आना अक्सर पौधों के प्रेमियों के लिए निराशाजनक होता है. कई बार पौधा हरा-भरा दिखाई देता है, लेकिन कलियां नहीं बनतीं. सही देखभाल और कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने गुलाब के पौधे को इस ठंड के मौसम में भी फूलों से भर सकते हैं. इस काम में 5-10 रुपये की फिटकरी बहुत मददगार साबित होती है. फिटकरी में मौजूद एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने, कीट और फंगस से सुरक्षा देने और फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है. फिटकरी का इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसके लिए आपको महंगे रसायनों की जरूरत नहीं पड़ती. सही मात्रा और सही तरीके से इसका इस्तेमाल करने पर गुलाब का पौधा ज्यादा स्वास्थ्यपूर्ण और फूलों से लद सकता है. इसके अलावा, पौधे को पर्याप्त धूप, उचित मात्रा में पानी, समय-समय पर छंटाई और प्राकृतिक खाद देना भी जरूरी है. इन सरल उपायों से सर्दियों में भी आपके गुलाब के पौधे हरे-भरे और फूलों से भरे रह सकते हैं.

क्या गाय या भैंस के दूध से बेहतर है कॉकरोच मिल्क ? रिसर्च में मिल रहे चौंकाने वाले नतीजे

फिटकरी का इस्तेमाल (Uses Of Alum Water)


फिटकरी मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीट और फंगस को दूर करने में मदद करती है. जब जड़ें हेल्दी रहती हैं, तो इसका असर सीधे फूलों पर पड़ता है. फिटकरी का पानी बनाने के लिए एक बाउल में पानी लें और उसमें फिटकरी के छोटे टुकड़े डालकर अच्छे से घोलें. यह हल्का घोल पौधे की जड़ों में डालें. बेहतर परिणाम के लिए फिटकरी का पानी डालने से पहले मिट्टी को हल्का सुखा लें और हल्की गुड़ाई कर दें.

अगर घोल बनाने में समय नहीं लगाना चाहते हैं, तो फिटकरी के छोटे टुकड़े सीधे मिट्टी में डाल सकते हैं, लेकिन मात्रा बहुत कम होनी चाहिए. महीने में सिर्फ एक बार इस घोल का इस्तेमाल पर्याप्त होता है. इससे मिट्टी की क्वालिटी प्रभावित नहीं होती और पौधा हेल्दी रहता है.


सर्दियों में गुलाब के फूल लाने के 5 आसान उपाय
 

1. सही धूप दें:
गुलाब के पौधे को रोजाना कम से कम 5-6 घंटे धूप की जरूरत होती है. ठंड में धूप कम होती है, इसलिए पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त रोशनी मिले.

2. पानी कम दें:
ठंड के मौसम में जरूरत से ज्यादा पानी पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी दें.

3. समय-समय पर छंटाई करें:
सर्दियों की शुरुआत में ही कमजोर और सूखी टहनियों को काट दें. इससे नई शाखाएं निकलती हैं और उन्हीं पर फूल ज्यादा आते हैं.

4. घरेलू खाद का इस्तेमाल करें:
सरसों की खली, वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की सड़ी खाद गुलाब के लिए फायदेमंद होती है. 15-20 दिन में एक बार खाद देना पर्याप्त होता है.

5. फिटकरी का सही इस्तेमाल करें:
महीने में सिर्फ एक बार फिटकरी का पानी दें. ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है.

इन उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने गुलाब के पौधों को हेल्दी और फूलों से भरा देख सकते हैं. पौधों के लिए धूप, पानी, खाद और नियमित देखभाल सबसे महत्वपूर्ण हैं. फिटकरी का सही इस्तेमाल इन सभी के साथ मिलकर गुलाब के पौधों को सुंदर और जीवंत बनाता है.



 

Featured Video Of The Day
UP में जहां चला योगी बुलडोजर, वहां से NDTV की GROUND REPORT | CM Yogi | Tawqir Raza | Dopahar Damdar
Topics mentioned in this article