क्या आप भी बाजार से लेकर आ जाते हैं नकली चायपत्ती तो अगली बार से ऐसे करें पहचान

Real And Fake Tea Leaves : मिलावटी चायपत्ती में रंग बाहर से मिलाया जाता है. इसकी पहचान करने के लिए आप पानी में चायपत्ती डालिए. अगर चायपत्ती से कोई और रंग छूट रहा है, तो समझें यह नकली है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
एक फिल्टर पेपर लें और चाय की पत्तियों को फिल्टर पेपर पर फैला दें.

Adulteration tea : खाने-पीने की चीजों में मिलावट का चलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के खतरनाक दुष्प्रभावों से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप मिलावटी चीजों को खरीदने से बच सकते हैं. दरअसल, हम आपको चाय की पत्तियों में मिलावट का पता लगाने के तरीके बताने जा रहे हैं, जो चाय प्रेमियों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. 

महिला दिवस पर ऐसे डेकोरेट करें रूम को, यहां से लीजिए आइडिया

मिलावटी चायपत्ती पहचान करने के तरीके - How To Identify Real And Fake Tea Leaves 

  • एक फिल्टर पेपर लें और चाय की पत्तियों को फिल्टर पेपर पर फैला दें.
  • फिल्टर पेपर को गीला करने के लिए पानी का छिड़काव करें.
  • फिल्टर पेपर को नल के पानी के नीचे धोएं.
  •  प्रकाश के विपरीत फिल्टर पेपर पर दागों का निरीक्षण करें.
  •  बिना मिलावट वाली चायपत्ती से फिल्टर पेपर पर कोई दाग नहीं लगेगा. मिलावटी चायपत्ती वाले फिल्टर पेपर पर काले-भूरे रंग का दाग लग जाएगा.

पानी के रंग से करें पहचान - Identify by the color of water

- मिलावटी चायपत्ती में रंग बाहर से मिलाया जाता है. इसकी पहचान करने के लिए आप पानी में चायपत्ती डालिए. अगर इसमें कोई और रंग छूट रहा है, तो समझें चायपत्ती नकली है.

पत्तियों के रंग से पहचानें - Identify by the color of the leaves

  • असली चायपत्ती का रंग बिल्कुल हरा, लाल और काला होता है. 
  • नकली चायपत्ती में ये रंग हल्का या धुंधला हो सकता है.

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra के Lonavala में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे | NDTV India