अगर आपको भी अपने दोस्त पर है शक तो जानें फेक फ्रेंड्स को पहचानने के टिप्स, अपनी लाइफ से दूर कर दें ऐसे लोगों को

Hacks to know fake friends: परिवार के बाद सबसे करीब दोस्त ही होता हैं. जीवन में एक अच्छा दोस्त का होना बहुत जरूरी है. लेकिन अगर आपका दोस्त थोड़ा अलग बर्ताव कर रहा है तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Fake Friends: अपने फेक फ्रेंड की ऐसे करें आसानी से पहचान.

अंकित श्वेताभ: हर किसी के जीवन में अपने मां-बाप के बाद अगर कोई सबसे करीब होता है तो वो दोस्त ही होता है. बिना एक अच्छे और सच्चे दोस्त (True Best Friend) के जीवन अधुरी है. इस दोस्त के साथ हम हर तरह का सुख-दुख बांटते हैं. जो बातें हम अपने पैरेंट्स से नहीं कर पाते हैं वो हम अपने दोस्त के साथ शेयर करते हैं. जीवन में अगर कोई रिश्ता सबसे लंबे समय तक अटूट चल सकता हैं तो वो एक दोस्त का ही होता है. लेकिन कई बार हमारा सबसे करीबी दोस्त भी नकली होता है. आइए आपको बताते हैं कि एक फेक फ्रेंड (Fake Friends) में कौन सी बातें होती हैं.

ऐसे करें नकली दोस्तों की पहचान | How to identify Fake Friends

जरूरत के समय गायब

अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त ही जरूरत के समय आपके पास नहीं रहता हैं और किसी ना किसी बहाने से गायब हो जाता हैं तो ये एक नकली दोस्त की निशानी है. इनसे दूरी बनाने की कोशिश करें क्योंकि ऐसे लोग आपकी फीलिंग्स के साथ खेलते हैं आपको दुख पहुंचा सकते हैं.

आपकी तरक्की से जलना

सच्चा और अच्छा दोस्त वही होता हैं जो आपकी तरक्की से और जीवन में आपके आगे बढ़ने से खुद भी खुश होता है और उसे अपनी सफलता मानता हैं. अगर आपका दोस्त आपकी सफलता से जलता है और उसे ये बात अच्छी नहीं लगती है तो वो एक फेक फ्रेंडशिप निभा रहा है.

Advertisement
खुद को रिजर्व रखना

एक फेक फ्रेंड की सबसे बड़ी निशानी होती है कि वो आपके और उसके दोस्ती के बीच अपनी बातें छिपाता है. वो आपके लाइफ की सारी बातें जरूर जान लेगा लेकिन अपने लाइफ को प्राइवेट ही रखता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article