ऐश्वर्या राय सी खूबसूरत नजर आएंगी आंखें, बस आईलैशेज को घना और लंबा करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

How to grow long eyelashes : क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी आंखें सबसे खूबसूरत दिखें और लंबी और घनी आईलैशेस हो, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप घर बैठे अपनी आईलैशेस को लंबा और घना कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to grow eyelashes : ये होम रेमेडी आपकी पलकें कर देंगी घनी.

How To Get Thick Eyelashes: कहते हैं चेहरे की खूबसूरती आंखों से झलकती है और अगर आंखें (Eyes) खूबसूरत हो, तो चेहरे पर चार चांद लग जाते हैं. लेकिन आजकल धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण सिर्फ सिर के ही बाल नहीं झड़ते, बल्कि पलक और आईलैशेज के बाल भी झड़ने लगते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके आईलैशेज (Eyelashes) लंबे और घने हो और इसके लिए आप पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहते, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसी होम रिमेडी जिससे आप घनी और लंबी आईलैशेज पा सकते हैं और एक हफ्ते में रिजल्ट देख सकते हैं.

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घने और शाइनी बाल कैसे उग आए, जानना चाहते हैं राज तो ये है वह कमालअरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल)


एक साफ रुई के फाहे का उपयोग करके अपनी पलकों पर थोड़ी मात्रा में कोल्ड-प्रेस्ड कैस्टर ऑयल लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें. सुबह गुनगुने पानी से धो लें, अरंडी के तेल में पौष्टिक गुण होते हैं जो आपकी पलकों को मजबूत बनाने और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं.

ग्रीन टी


एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें. ग्रीन टी में एक कॉटन बॉल या पैड डुबोएं और इसे अपनी पलकों पर धीरे से घुमाएं. ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और आपकी पलकों सहित बालों की ग्रोथ में मदद कर सकती है.

Advertisement



एलोवेरा जेल


एलोवेरा की पत्ती से ताजा एलोवेरा जेल निकालें या ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें. एक साफ मस्कारा वैंड या उंगलियों का उपयोग करके अपनी पलकों पर थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल लगाएं, इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. एलोवेरा में विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जो आपकी पलकों को पोषण और मॉइस्चराइज कर सकते हैं.

नारियल तेल और लैवेंडर तेल

Advertisement


एक छोटे कंटेनर में नारियल तेल और लैवेंडर तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं. एक साफ रुई के फाहे का उपयोग करके, सोने से पहले इसकी थोड़ी मात्रा अपनी पलकों पर लगाएं. नारियल का तेल हाइड्रेशन और पोषण देता है, जबकि लैवेंडर तेल में आई लैश की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है.

Advertisement



पेट्रोलियम जेली (वैसलीन)


साफ उंगलियों या रुई के फाहे का उपयोग करके अपनी पलकों पर पेट्रोलियम जेली (वैसलीन) की एक पतली परत लगाएं, इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें. पेट्रोलियम जेली नमी को बनाए रखने में मदद करती है और आपकी पलकों को टूटने से बचा सकती है.  

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking
Topics mentioned in this article