लंबे और घने बालों के लिए प्याज का रस 3 तरीके से करें अप्लाई, 1 महीने में दिखेगा असर

हेयर फॉल (Hair fall) पर रोक लगाने में प्याज का रस बहुत लाभकारी होता है.  इसको आप 3 तरीके से बाल में अप्लाई कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्याज (onion juice) के रस से बाल झड़ने की बीमारी एलोपेसिया का इलाज किया जा सकता है.

Onion oil for long hair : हर लड़की की चाहत होती है काले लंबे (natural remedy for black hair) और घने बाल की लेकिन, बढ़ते प्रदूषण (cause of white hair and hair fall) और खराब खान पान के कारण बहुतों की ख्वाहिश पर पानी फिर जा रहा है. बाल बढ़ने की बजाए झड़ रहे हैं. ऐसे में इनपर रोक लगाने के लिए होम रेमेडी  (home remedy for long hair)का सहारा लिया जा सकता है. हेयर फॉल पर रोक लगाने में प्याज का रस बहुत लाभकारी होता है.  इसको आप 3 तरीके से बाल में अप्लाई कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं उनके बारे में. रात में इस पत्ती को चबाकर सोइए, 1 महीने में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, हर कोई पूछेगा इतनी जल्दी कैसे हुए लंबे बाल 

प्याज का रस कैसे लगाएं बाल में | How to apply onion juice to hair

1- प्याज के रस में दही (curd with onion juice) मिलाकर हेयर मास्क (hair mask) तैयार कर सकते हैं. इसको बाल में आधे घंटे लगाकर रखिए. इससे आपकी हेयर ग्रोथ (hair growth) अच्छी होगी. साथ ही आपके स्कैल्प इंफेक्शन (scalp infection) भी बचे रहेंगे. आपको बता दें कि प्याज के रस में सल्फर (Sulphur) होता है, जो बाल को पोषण देने का काम करता है. इससे आपके बाल सफेद भी नहीं होते कम उम्र में. 

Photo Credit: iStock

2- इसके अलावा आप प्याज के रस में जैतून (castor oil) का तेल मिलाकर भी आप बाल में अप्लाई कर सकती हैं. यह भी हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. इसके अलावा आप प्याज के रस में नारियल तेल मिला सकते हैं. यह भी बाल की हेयर केयर के लिए अच्छा साबित हो सकता है. 

Advertisement

3- प्याज के रस से बाल झड़ने की बीमारी एलोपेसिया का इलाज किया जा सकता है. वहीं, यह रस बालों और स्कैल्प को अच्छा पोषण देने का काम करता है. आपको बता दें कि प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के इंफैक्शन (scalp infection) से बचाव कर हेयर फॉल रोक सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए
Topics mentioned in this article