Wedding glow tips : अपनी शादी के दिन हर लड़की चाहती है की वो खूबसूरत (Beauty tips) दिखे. हर कोई उसकी सुंदरता का बखान करे. वो अप्सरा की तरह सुंदर लगे अगर आपकी सगाई हो गई है और आपके शादी में अभी समय है तो अभी से अपनी स्किन की केयर करना (skin care routine) शुरू कर दीजिए. तभी आप आपको वेडिंग वाला ग्लो (wedding glow kaise payein) मिल पाएगा. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
वेडिंग ग्लो टिप्स | Wedding glow tips
- आप वेडिंग के दिन खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले तो खुद को हाइड्रेट रखें. पानी ज्यादा से ज्याजा पिएं. यह सबसे जरूरी चीज होती है.
-चेहरे पर अगर आपके ब्लैक हैड्स हैं तो उन्हें रिमूव करें. हफ्ते मे दो बार स्किन एक्सफोलिएट का इस्तेमाल कीजिए. इसके बाद आप चेहरे पर टोनर लगाएं. टोनर से पीएच लेवल मेंटेन रहता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है.
- वहीं, सोने से पहले चेहरे को एक अच्छा मसाज दीजिए. चेहरे को मॉइश्चराइज करके ही सोइए. इससे आपके चेहरे को राहत मिलेगी.
- रोजान सुबह एक्सरसाइज जरूर करें. इससे आपके शरीर से पसीने के सहारे टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल आएंगे. आप पैदल ज्यादा से ज्यादा चलें. ये आपको सेहतमंद रखने के लिए बहुत जरूरी है.
- स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए नींद पूरी करना बहुत ज्यादा जरूरी है. वहीं, धूप से बचने के लिए सन क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. ताकि आपका चेहरा सूर्य की हानिकारक किरणों से बच जाए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.