रोज आते हैं नेगेटिव विचार और चाह कर भी नहीं निकाल पाते हैं दिमाग से तो अपनाएं यह उपाय, तुरंत हो जाएंगे पॉजिटिव

How To Control Useless Thoughts: अगर दिमाग में फालतू विचार चल रहे हैं और उसकी वजह से जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पा रहे तो ये उपाय उन नेगेटिव बातों को दूर कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Control Unwanted Thoughts: फालतू विचारों को कैसे नियंत्रित करें.

Healthy Mindset: सोच विचार करना मानव की प्रकृति है. लेकिन एक ही बात पर लंबे समय तक सोचना भी है हमारे लिए सही नहीं है. और अक्सर लोग ओवरथिंकिंग (overthinking) और नेगेटिव थिंकिंग (negative thoughts) के शिकार हो जाते हैं. बार-बार एक ही चीज के बारे में सोचने से जब आप उसे कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे तो वह मुश्किल होगा. क्योंकि अब हमारा मन उन चीजों को कंट्रोल करना शुरू कर देता है. दिमाग ही कैसा शक्तिशाली यंत्र है जो उन चीजों को हमारे खिलाफ उपयोग करता है. सीधी सी बात है जितना आप अपने दिमाग पर जोर देंगे उसे परेशान करेंगे वो उतना ही आपको परेशान करेगा. अगर आपके दिमाग में भी हमेशा फालतू बातें चलती रहती हैं और इससे छुटकारा (how to stop stupid thoughts) पाना चाहते हैं तो बस इन उपायों पर ध्यान दें. चुटकियों में नेगेटिव नेगेटिव बातों को भूल जाएंगे. 

फालतू विचारों को कैसे नियंत्रित करें | How To Control Unwanted Thoughts

व्यायाम करें

अगर काम कुछ कर रहें हैं और ध्यान कहीं और है और वो बातें दिमाग से जाने का नाम नहीं ले रही तो समझ चाहिए आप तनाव में हैं. और इस तनाव को दूर करने का सबसे आसान तरीका है व्यायाम करना. हर सुबह व्यायाम या योग को अपने लाइफ का हिस्सा बना लें.

विचारों को लिखें

अगर अपने मन को शांत करना चाहते हैं तो मन में चल रहे सभी उथल-पुथल को कागज पर उतार दें यानी उन सभी विचारों को लिखें. ऐसा करने से आपका मन हल्का होगा और दिमाग में कोई बात अटकी नहीं रहेगी.

Advertisement
रूटीन बनाएं

अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप खाली होते हैं तभी यह विचार आपके मन पर हावी होते हैं . इसलिए एक रूटीन बनाएं और उसे स्ट्रिक्टली फॉलो करें. ना सोचने का समय होगा ना कोई फालतू बातें दिमाग में चलेंगी.

Advertisement
किताबें पढ़ें

नेगेटिव थॉट्स को दूर करने के लिए किताबें पढ़ना एक बहुत अच्छा माध्यम है. किताब एक ऐसी दोस्त होती है जो हमें ज्ञान के साथ-साथ पॉजिटिविटी से भी भर देती है.

Advertisement

                                                                                                       (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article