Life hacks : जूते की बदबू से हो गई हैं परेशान तो इन घरेलू उपायों का करें इस्तेामल, यहां जानिए तरीका

Shoe stink home remedy : यहां पर कुछ उपाय बताने वाले हैं जिसको अपनाकर आप जूते की बदबू को भगा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं 4 घरेलू नुस्खे के बारे में जो जूते की बदबू चुटकियों में दूर कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Baking soda जूते की बदबू भगाने का सबसे आसाना तरीका है, जो आसानी से घर में मिल जाएगा.

Jutey ke badboo bhagane ka tarika :  कुछ लोग के जूते बहुत ज्यादा बदबू करते हैं जिसके कारण वो बहुत परेशान रहते हैं इसको लेकर कई उपाय भी करते हैं लेकिन फिर भी कोई खास असर नहीं होता है. बदबू आना कम नही होती है. ऐसे में वो लोग कई बार झेप भी जाते हैं पब्लिक प्लेस और ऑफिस में. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ उपाय बताने वाले हैं जिसको अपनाकर आप जूते की बदबू (SHOW STINK) को भगा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं 4 घरेलू नुस्खे (HOME REMEDY) के बारे में जो जूते की बदबू चुटकियों में दूर कर देंगे.

जूते की बदबू भगाने के घरेलू उपाय | Shoe stink home remedies

- जूते की बदबू भगाने का सबसे आसाना तरीका है बेकिंग सोडा (BAKING SODA) जो आसानी से घर में मिल जाएगा. आपको हर रात जूतों में इसे छिड़क देना है. यह सुबह तक जूते से पसीना सोख जाएगा और बदबू फैलाने वाले बैक्टिरिया भी मर जाते हैं.

- वहीं जिन लोगों के जूते से बदबू बहुत ज्यादा आता है उन्हें ड्राई टी बैग (DRY TEA BAG) रख सकते हैं. वहीं, जूतो में लगी खरोंच को ठीक करने के लिए आप रूई की फहें और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें. 

- सफेद सिरके (white vinegar) के भी इस्तेमाल से आप जूते की बदबू भगा सकती हैं. बस आपको पानी में सफेद सिरके को मिलाकर जूते को धो लीजिए. इसके अलावा आप अपने पैरों को सिरके वाले पानी में कुछ देर डुबोकर इससे भी आप बदबू से बच सकती हैं. 

- लैवेंडर (lavender oil) के तेल से भी जूते की बदबू भगाई जा सकती है. बस आपको इसकी कुछ बूदें जूते में छिड़क देना है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण बदबू को दूर भगाने का काम करते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर-आलिया ने दिए फिल्‍म 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़े दर्शकों के सवालों के जवाब

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर
Topics mentioned in this article