चेहरे पर दिखने लगी हैं झाइयां तो घर की इन चीजों को कर लें इस्तेमाल, स्किन दिखेगी साफ और सुंदर

Pigmentation Home Remedies: अगर आपकी स्किन पर भी झाइयों के बड़े-बड़े धब्बे दिखने लगे हैं तो यहां दिए गए कुछ घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आ सकते हैं. इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pigmentation Skin Care: इस तरह दूर होंगी चेहरे से झाइयां. 

Skin Care: चेहरे पर बढ़ती उम्र या स्किन की खराब देखरेख और जीवनशैली से प्रभावित होकर भी झुर्रियां पड़ सकती हैं. इन को ढकने के लिए महिलाएं कंसीलर और फाउंडेशन की मोटी लेयर का सहारा भी लेती हैं. आप इन्हें जड़ से दूर करने की कोशिश भी कर सकती हैं. रसोई की ऐसी कई चीजें हैं जो इन झाइयों (Pigmentation) पर ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करती हैं और इन्हें दूर करने में असरदार साबित होती हैं. जानिए कौनसी हैं ये चीजें. 

झाइयां दूर करने के उपाय | Pigmentation Home Remedies 

आलू का रस 

पिग्मेंटेशन के लिए सबसे कारगर नुस्खों में से एक है आलू का रस. इसे इस्तेमाल करने के लिए कच्चे आलू (Raw Potato) लेकर कस लीजिए और निचौड़कर उसका रस निकाल लीजिए. इसके बाद जहां-जहां झाइयां हों इस रस को लगा लीजिए. इसे कम से कम 3 से 5 मिनट तक हाथों से मलिए और उसके बाद तकरीबन 5 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लीजिए. आप रोजाना इस नुस्खे को अपना सकती हैं. 

दही 


चेहरे के टेक्सचर और दाग-धब्बों (Dark Spots) को दूर करने में दही भी कुछ कम असरदार नहीं है. यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है और स्किन की सतह को गंदगीमुक्त बनाता है. चेहरे की झाइयां हटाने के लिए एक चम्मच दही लेकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर चेहरा अच्छी तरह पानी से साफ कर लें. 

Advertisement

चंदन 

ग्लोइंग और  मुलायम त्वचा के लिए जाने जाना वाला चंदन स्किन से झाइयां भी दूर कर सकता है. एक चम्मच चंदन पाउडर लेकर गुलाबजल से पेस्ट तैयार कीजिए और चेहरे पर लगा लीजिए. इस मास्क (Face Mask) को छुड़ाने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही, हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाया जा सकता है. 

Advertisement

पपीता 


झाइयों के लिए पपीते (Papaya) का इस्तेमाल एक अच्छा चुनाव हो सकता है. यह ना सिर्फ स्किन को एक्सफोलिएट करता है बल्कि चेहरे से डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है. इसे स्किन पर लगाने के लिए पपीते को मसलकर उसमें दूध और शहद मिला लीजिए. गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाइए और आधे घंटे लगाए रखने के बाद धो लीजिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
LPG Price Hike: महंगी हुई रसोई गैस तो क्या बोली महिलाऐं? | LPG Cylinder Price Hike | LPG Hike
Topics mentioned in this article