क्या आप भी Mouth Pigmentation से परेशान हो गई हैं तो अपनाइए ये उपाय, मिल जाएगा छुटकारा

Mouth pigmentation : अगर आपके मुंह के आस-पास पिगमेंटेशन की समस्या हो गई है तो यहां पर कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिसको अपनाकर आपको इससे निजात मिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुलाब जल भी आपके पिगमेंटेशन से राहत दिलाने में बहुत कारगर साबित होता है. इसे रोजाना सुबह शाम चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए.

Mouth pigmentation - हाइपर पिगमेंटेशन कोई स्किन कंडीशन नहीं है बल्कि ये हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण होता है. या फिर बहुत ज्यादा धूप के संपर्क में आने के कारण ये समस्या हो सकती है. इसका असर मुंह के आस-पास ज्यादा होता है. ऐसे में आपके चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है. अगर आपको भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं जिसको अपनाकर इससे निजात पा लेंगी.

हाइपर पिगमेंटेशन के उपाय

- इससे निजात पाने के लिए आप आलू की एक स्लाइस लीजिए और मुंह के आस पास रब करना शुरू कर दीजिए. इसमें विटामिन सी, बी कॉम्पलेक्स, मिनरल्स , पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और जिंक पाया जाता है जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. 

- गुलाब जल भी आपके पिगमेंटेशन से राहत दिलाने में बहुत कारगर साबित होता है. इसे रोजाना सुबह शाम चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए.

- इसके अलावा आप लेमन जूस भी चेहरे पर लगा सकती हैं. ये भी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसके विटामिन सी गुण आपकी त्वचा को निखारने का काम करेंगे.  

- वहीं, एलोवेरा जैल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं आप. ये भी बहुत कारगर होता है. इससे आप चेहरे को मालिश कर सकती हैं. इससे आपका चेहरा मुलायम होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल