क्या आपकी आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे, तो जानिए डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय

Dark circle : हम यहां पर एक होम मेड क्रीम के बारे में भी बता रहे हैं, जिसे आंखों के नीचे अप्लाई करने से आपके काले घेरे कम हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप इसे डेली रूटीन में अप्लाई कर सकती हैं.

Dark circle home remedy :  आंखों के नीचे काले घेरे की परेशानी एक आम समस्या है. यह देर रात जगने, लंबे समय तक स्क्रीन देखने या फिर पानी की कमी से हो सकता है. हालांकि यह लाइफस्टाइल से जुड़ी परेशानी है जिसे खान पान और सही दिनचर्या को फॉलो करके ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा हम यहां पर एक होम मेड क्रीम के बारे में भी बता रहे हैं, जिसे आंखों के नीचे अप्लाई करने से आपके काले घेरे कम हो सकते हैं. 

आंख के नीचे काले घेरे को कैसे कम करें

होममेड अंडरआई क्रीम

एलोवेरा जैल, ग्लिसरीन और बादाम तेल 

इस क्रीम को बनाने के लिए आपको 1 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल, 3 चम्मच ग्लिसरीन, 4 चम्मच बादाम तेल और तीन विटामिन ई कैप्सूल और 5 से 6 केसर चाहिए.

इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. जब यह पेस्ट की तरह बन जाए तो अपनी आंखों के नीचे और पूरे चेहरे पर सामान रूप से अप्लाई कर लीजिए. आप इसे डेली रूटीन में अप्लाई कर सकती हैं. यह न सिर्फ काले घेरे कम करेगा बल्कि स्किन से जुड़ी और परेशानियों से भी निजात दिला सकता है.  

Advertisement

एक्सपर्ट के बताए इस आसन को भोजन के बाद 15 मिनट करने से पाचन रहेगा दुरुस्त, कब्ज की नहीं होगी कभी दिक्कत

Advertisement

हल्दी, दूध, शहद और कॉफी

आप एक बाउल में 1 चम्मच दूध ले लीजिए, फिर उसमें चुटकी भर हल्दी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच कॉफी मिक्स कर लीजिए. फिर आप आंखों के नीचे इसे अप्लाई कर लीजिए और 2 मिनट तक आंखों के नीचे मसाज भी दीजिए. ऐसा आप रोज करती हैं, तो फिर जल्दी ही डार्क सर्कल हल्के पड़ सकते हैं. 

Advertisement

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक - Multani mitti face pack

सामग्री

  • आधा कटा आलू (potato)
  • आधा टमाटर (tomato)
  • आधा नींबू (lemon)
  • 01 चम्मच दही (curd)
  • 01 चम्मच मुल्तानी मिट्टी (multani mitti)
  • 01 चम्मच बेसन (gran flour)
  • गुलाब जल (rose water)
बनाने की विधि

सबसे पहले आप आधा कटा आलू, आधा टमाटर, आधा नींबू और दही ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पीस लीजिए. फिर इसे छन्नी की मदद से पेस्ट को छान लीजिए. फिर इसमें 01 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 01 चम्मच बेसन मिक्स कर दीजिए. अब आपका मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक तैयार है. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक कैसे लगाएं - how to apply multani mitti face pack

अब आप ब्रश की मदद से चेहरे से लेकर गर्दन तक के एरिया में पैक को अच्छे से लगा लीजिए. 15 मिनट तक इसको लगाकर रखिए.  इसके बाद अपने हाथों को गिलाकर करके चेहरे को 2 मिनट का मसाज देते हुए पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए. फिर हल्के हाथों से चेहरे को टैप-टैप करके सुखा लीजिए. इसके बाद आप फेस पर अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लीजिए.  ध्यान रखें, फेस पैक लगाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान चुन चुन कर हमला किया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article