आपको 10 लौंग लेकर उसमें Neem oil मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क देना है.
Cockroach ko kaise bhagayein : कॉकरोच की समस्या से हर कोई परेशान रहता है. ये सबसे ज्यादा किचन में पाए जाते हैं. जिसके कारण चिंता ज्यादा हो जाती है. क्योंकि ये खाने को दूषित कर देते हैं. ये अगर खाने पर चल जाएं तो फिर उसे खाना नहीं चाहिए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (cockroach bhagane ke tips) बताएंगे जिनकी मदद से आप कॉकरोच (cockroach se kaise payein nijat) से छुटकारा पा जाएंगे. तो चलिए जानते हैं देर किस बात की.
कॉकरोच को कैसे भगाएं किचन से
- घर की किचन में लौंग तो मौजूद होगी ही. आपको पता है ये आपके मुंह के स्वाद को तो बेहतर करती ही है साथ में इस हानिकारक कीड़े को भी भगाने का काम करती है.
- आपको 10 लौंग लेकर उसमें नीम का तेल मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क देना है. इससे आपके रसोई से कॉकरोच कोसों दूर हो जाएंगे क्योंकि इसकी गंध वो बर्दाश्त नहीं करते हैं.
- केरोसिन का तेल भी इनसे छुटकारा दिलाने में मदद करता है. आपको घर के जिस हिस्से में भी कॉकरोज नजर आते हैं वहां पर इनकी कुछ बूदें गिरा दीजिए फिर देखिए कैसे ये भागते हैं. आपको बस एक कप केरोसिन तेल लेना है फिर उसमें पानी मिला देना है.
- बेकिंग सोडा (baking soda) कॉकरोच भगाने का सबसे आसान तरीका है. आपको बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर उस जगह पर रख देना है, जहां आपको लगता है सबसे ज्यादा कॉकरोच आते हैं, फिर देखिए कैसे भागते हैं ये आपकी रसोई से.
- तेजपत्ते को मसलकर बुरादा बना लें और उन जगहों पर रख दें जहां कॉकरोचों का सबसे ज्यादा आना होता है. इसकी सुगंध से तुरंत भागेंगे तिलचट्टे (cockroach).
- पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल (essential oil) भी कॉकरोच भगाने में मददगार हैं. बल्कि यह इन सभी में सबसे असरदार तरीका हे छुटकारा पाने का. इसके लिए आपको पिपरमेंट ऑयल में नमक का पानी घोल कर मिश्रण तैयार कर लेना है फिर इसका प्रयोग वहां करें जहां आपको कॉकरोच सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया