नारियल तेल में यह एक चीज मिलाकर सफेद बालों में  लगा लीजिए, फिर हर कोई पूछेगा काले बालों का राज

Coconut oil benefits : यहां पर नारियल तेल में एक ऐसी चीज मिलाकर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम जानकर आप चौंक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करी पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट (curry leaves for hair) भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को सेहतमंद रखने में मदद करता है.

Black hair remedy : अगर आपके बाल दिन पर दिन सफेद होता जा रहा है और आपको इनको काला करना है तो फिर हम यहां आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आपके व्हाइट हेयर झट (white hair cause) से काले हो जाएंगे. असल में हम आपको यहां पर नारियल तेल (nariyal tel ke fayde) में एक ऐसी चीज मिलाकर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम जानकर आप चौंक जाएंगे. तो आइए जानते हैं उस रेमेडी (hair care remedy) के बारे में. 

सफेद बाल काला करने का तरीका | how to use coconut oil in hair

- आपको 1 कटोरी नारियल का तेल लेना है फिर उसमें 10 से 12 करी पत्ता मिक्स करना है. साथ ही 2 से 3 चम्मच आंवला पाउडर भी. इन सारी सामग्रियों को अच्छे से पका लेना है गैस पर फिर इसे कांच की बॉटल में स्टोर कर लेना है. 

- अब आपको सप्ताह में दो दिन इससे बालों को मालिश देना है. फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करना है. यह नुस्खा बहुत ही कारगर साबित हो सकता है, आपके सफेद बालों को काला करने में. 

इस तेल को लगाने के फायदे | coconut oil benefits

- नारियल तेल बालों को काला करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज करने का भी काम करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे.

- आंवले में विटामिन-सी (vitamin c for hair) भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को जड़ से मजबूत और काला कर सकता है. साथ ही, रूसी और इची स्कैल्प के प्रभाव को भी कम करता है. 

- करी पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को सेहतमंद रखने में मदद करता है. आपको बता दें कि करी पत्ता आपके हेयर फॉल की भी परेशानी दूर करेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ
Topics mentioned in this article