kitchen hacks : आजकल हर घर के किचन में आपको आर ओ मशीन लगी हुई मिल जाएगी. लेकिन जिनके घर में फिल्टर मशीन ना हो वो पानी को फिल्टर कैसे करते होंगे आपने सोचा है कभी, तो चलिए आज लेख में आपको बता देतें हैं. असल में पानी को फिल्टर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तरीका बहुत पुराना है जिसका इस्तेमाल दादी नानियां हमारी खूब करती आई हैं, तो आप भी जान लीजिए बिना आर ओ मशीन पानी फिल्टर करने का तरीका.
गर्मी के महीने में बर्फ से करें अपने चेहरे की सिंकाई, मिलेंगे 4 फायदे
फिटकरी से पानी को फिल्टर करने का तरीका
- आपको फिटकरी के टुकड़े को लेकर पानी में डालकर 5 से 7 बार घुमा देना है. इससे पानी की गंदगी कुछ देर में बैठ जाएगी. आपको फिटकरी डालकर रखने की जरूरत नहीं है पानी में. आप पानी को फिल्टर करने के लिए फिटकरी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन फिर उस पानी से आप केवल चेहरे को ही साफ कर सकती हैं.
- इसके अलावा आप फिटकरी के एक टुकड़े को रस्सी में बांधकर पानी में डाल दीजिए, फिर उसमें 10 से 15 मिनट तक रहने दीजिए . इसके बाद आप फिटकरी को पानी से निकाल दीजिए. अब आप आधे घंटे बाद इस पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने से पानी की सारी गंदगी बैठ जाएगी.
Neck line रिंकल्स से छुटकारा पाने का ये तरीका है रामबाण, आज ही करिए ट्राई
फिटकरी के अन्य फायदे
- काली गर्दन को साफ करने के लिए आप 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में सामान मात्रा में 1 चम्मच गुलाब जल, 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकती हैं और 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर लगाकर छोड़ दीजिए. इससे काफी हद तक आराम मिलेगा.
- चेहरे पर फिटकरी और गुलाबजल लगाने के लिए आप ½ चम्मच फिटकरी के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद आप इसे अपनी हथेलियों पर लेकर चेहरे को मसाज दीजिए हल्के हाथों से. फिर, आधे घंटे के बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए उसके बाद क्रीम लगाएं ताकि स्किन पर रूखापन ना आए. ऐसा करने से आपके फेस से दाग धब्बे गायब होने लगेंगे और झुर्रियां और फाइन लाइन कम हो जाएंगी.
- आपको बता दें कि इसको लगाने से चेहरे के अनचाहे बाल भी कम होंगे जो हार्मोनल डिसबैलेंसे के कारण निकल आते हैं. इसके अलावा डेड स्किन भी निकल आती है. इस नुस्खे को अपनाने से आपका चेहरा बिल्कुल खिला-खिला नजर आने लग जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
ऑनस्क्रीन कपल नवाजुद्दीन-नेहा ने शेयर किया फनी वीडियो, फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री