मेहंदी से भी आ सकता है नेचुरल कलर, एक्सपर्ट ने बताया सफेद बालों को रंगने का जबरदस्त तरीका

Mehendi For White Hair: सफेद बालों से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं और इसीलिए बालों को काला करने की कोशिश की जाती है. लेकिन, अगर बालों पर सही तरह से मेहंदी लगाई जाए तो बाल लाल या संतरी नजर नहीं आते बल्कि गहरे काले रंग के हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
White Hair Home Remedies: बालों को काला करने के लिए यहां जानिए किस तरह मेहंदी लगाई जा सकती है.

White Hair: बालों पर मेहंदी कई अलग-अलग तरह से लगाई जाती है. सफेद बालों से परेशान लोग अक्सर ही सिर पर मेहंदी (Mehendi) लगाते हैं. लेकिन, मेंहदी के साथ दिक्कत यह आती है कि इसे सफेद बालों पर लगाने से बाल काले होने के बजाय संतरी हो जाते हैं. ऐसे में बालों पर मेहंदी को सही तरह से लगाना जरूरी होता है. योग एक्सपर्ट और नेचुरोपैथ डॉ. प्रियंका त्रिवेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका क्या है. एक्सपर्ट के बताए तरीके से मेहंदी लगाई जाए तो बाल संतरी या लाल होने के बजाए गहरे काले रंग (Black Hair) के हो जाएंगे.

बालों से ज्यादा दिखने लगी है स्कैल्प, तो सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट Rujuta Diwekar के बताए इस होममेड तेल से उग

सफेद बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका | Right Way Of Applying Mehendi On White Hair

एक्सपर्ट ने बताया कि सफेद बालों के लिए मेहंदी से डाई (Hair Dye) बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास चुकंदर का जूस निकाल लें. अब इसे एक पैन में डालकर 5 मिनट गर्म होने दें. आपको बालों में जितनी मेहंदी लगानी है उतनी मेहंदी इस पैन में डाल दीजिए. इसमें एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच मेथी दाने का पाउडर मिला लीजिए. अगर आपके पास गुड़हल का फूल है तो इसे पीसकर मेहंदी की डाई में डाल दें. अगर फूल नहीं है तो एक चम्मच गुड़हल का पाउडर लाकर इस मेहंदी में मिला लें.

अब इन सभी चीजों को 5 मिनट के लिए पैन में रखा रहने दें. जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इस मेहंदी को बालों पर लगाएं. इस मेहंदी को सिर पर लगाएंगे तो एक्सपर्ट के कहेनुसार नेचुरल कलर आएगा. इस मेहंदी का एक बड़ा फायदा यह है कि यह बालों को डैमेज भी नहीं करेगी.

Advertisement
Advertisement

ये नुस्खे भी आएंगे काम

  • मेहंदी में आंवला और शिकाकाई का पाउडर मिलाकर भी डाई तैयार की जा सकती है. इस डाई से भी बालों को काला होने में मदद मिलती है. इससे हेयर ग्रोथ भी होती है.
  • नियमित तौर पर प्याज का रस बालों पर लगाया जाए तो बाल काले हो सकते हैं. इस रस में सल्फर होता है जो बाल बढ़ाने में भी असर दिखाता है.
  • नारियल के तेल में करी पत्ते को पकाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. करी पत्ते और नारियल तेल का यह मिश्रण बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देता है.

Featured Video Of The Day
Shibu Soren Passes Away: शिबू सोरेन को PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, भावुक Hemant को लगाया गले | NDTV
Topics mentioned in this article