स्किन टाइप के हिसाब से कराएं फेशियल, यहं जानिए इसके कितने हैं फायदे

कुछ लोग बिना अपना स्किन टाइप जाने ये सारे ट्रीटमेंट कराने लगती हैं, जो उन्हें निखारने की बजाए स्किन (damage skin) खराब कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जिनकी ऑयली स्किन (oily skin) है वो अगर क्लासिक फेशियल करा रही हैं तो, फिर क्रीम की मालिश फेस पर ना कराएं.

Skin type facial : फेस क्लीनअप, मसाज (massage), ब्लीच (bleach) और फेशियल सबसे आम ब्यूटी ट्रीटमेंट (beauty treatment) जो महिलाएं और लड़कियां पॉर्लर में हर महीने कराती हैं. लेकिन कुछ लोग बिना अपना स्किन टाइप जाने ये सारे ट्रीटमेंट कराने लगती हैं, जो उन्हें निखारने (glowing skin) की बजाए स्किन (damage skin) खराब कर देता है. ऐसे में कुछ भी चेहरे पर अप्लाई करने से पहले अपने स्किन टोन (how to know skin tone) के बारे में जान लेना चाहिए. 

फेशियल कराने के सही तरीके

- सबसे पहले आपको बता दें कि फेशियल के भी कई अलग-अलग प्रकार होते हैं, जैसे- क्लासिक, क्लासिक नार्मल और फ्लावर फेशियल, अरोमाथेरेपी फेशियल, गैल्वेनिक फेशियल, गोल्ड फेशियल, डायमंड फेशियल. 

- जिनकी ऑयली स्किन (oily skin) है वो अगर क्लासिक फेशियल करा रही हैं तो, फिर क्रीम की मालिश फेस पर ना कराएं. इस फेशियल में मैनुअल जैसे ट्रीटमेंट के अलावा गैजेट्स से क्लींजिंग, टोनिंग, मसाज, मास्क और प्रोटेक्शन किया जाता है. 

- क्लासिक नॉर्मल फेशियल में, चेहरे की डीप क्लीनिंग(deep cleansing) की जाती है फिर एक फेशियल मसाज (facial massage) दी जाती है, जो त्वचा को हाइड्रेट (skin hydrating) करती है. इस फेशियल से स्किन लंबे समय तक मुलायम बनी रहती है. इस फेशियल में चेहरे और गर्दन पर भी ट्रीटमेंट किया जाता है. इसमें अंगुलियों के सहारे हल्का मसाज दिया जाता है. 

- इसमें स्किन को टोंड करके कोल्ड कंप्रेस भी किया जाता है, जिसके बाद प्रोटेक्शन क्रीम भी लगाई जाती है.इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, झुर्रियों और झाइयों जैसे उम्र बढ़ने के संकेत भी चेहरे पर नहीं नजर आते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article