बिना पैसे खर्च किए रिपेयर कर सकती हैं वॉशिंग मशीन, इस टिप्स से हो जाएगी नई जैसी

हम आपको यहां पर वॉशिंग मशीन की सफाई करने के ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपकी कपड़े धोने की मशीन चुटकियों में क्लीन हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपड़े धोने के लिए डालने से पहले, आप वॉशिंग मशीन में कॉफी के बींस मिला दीजिए.

Washing machine cleaning tips : कपड़े धोने में जो मेहनत लगती थी उससे वॉशिंग मशीन ने मुक्ति दिला दी है. कपड़े धोने की इस मशीन ने गृहणियों के काम को बहुत आसान कर दिया है. लेकिन इस मशीन के रख रखाव का भी खास ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो फिर इसकी फंक्शिनिंग स्लो हो सकती है.हम आपको यहां पर वॉशिंग मशीन की सफाई करने के ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपकी कपड़े धोने की मशीन चुटकियों में क्लीन हो जाएगी.

कैसे करें वॉशिंग मशीन की सफाई

वाशिंग मशीन साफ करने के लिए मशीन में 2 कप विनेगर डालिए. अब मशीन को हाई टेम्प्रेचर पर चला दीजिए, फिर आप उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालिए और फिर दोबारा से मशीन चलाएं. सिरका और बेकिंग सोडा गंदगी, चिपचिपा मैल और बैक्टीरिया को आसानी से साफ कर देते हैं.

नींबू के रस से भी आप वॉशिंग मशीन को क्लीन कर सकती हैं. पहले आप दो नींबू के रस को अच्छे से वॉशिंग मशीन में निचोड़ लीजिए. फिर कॉटन के कपड़े से ड्रम को अच्छे से साफ कर लीजिए. इसके एसिडिक गुण गंदगी को बाहर निकाल फेंकते हैं. टूथब्रश में टूथपेस्ट लगाकर मशीन के अधिक गंदे हिस्सों, जैसे कि डिटर्जेंट ट्रे या गास्केट को अच्छे से साफ कर सकती हैं. 

Advertisement
  • कपड़े धोने के लिए डालने से पहले, आप वॉशिंग मशीन में कॉफी के बींस मिला दीजिए. इससे कपड़ों से बदबू गायब हो जाएगी.
  • इसके अलावा आप साबुन के एक छोटे टुकड़े को भी कपड़े डालने से पहले डाल दीजिए. इससे आपके कपड़ों में खुशबू अच्छी वाली आएगी. आपको बता दें कि साबुन में डिटर्जेंट से ज्यादा अच्छी खुशबू होती है.
  • वहीं आप कपड़े धोने वाले पानी में पुदीने का रस मिला दीजिए. इससे भी उनमें एक अच्छी खुशबू आएगी. आप चाहें तो कपड़े वाली अलमारी में पुदीना की पत्तियां रख सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर क्यों भड़क रहे हैं मौलाना?
Topics mentioned in this article