वॉशिंग मशीन में फंस गया है कचरा तो आजमा कर देखें ये ट्रिक, मिनटों में हो जाएगा साफ, नहीं पड़ेगी प्रोफेशनल की जरूरत

जैसे-जैसे हम वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें कचरा जमा होना शुरू हो जाता है. कचरा जमा होने से मशीन की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है और इसकी सफाई भी जरूरी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वाशिंग मशीन की सफाई एक महीने में कम से कम एक बार जरूर करनी चाहिए.

Washing Machine Cleaning Tips: वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का इस्तेमाल आजकल लगभग हर घर में होता है. यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी (Daily Life) का अहम हिस्सा बन चुकी है. लेकिन, जैसे-जैसे हम मशीन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें कचरा जमा होना शुरू हो जाता है. कचरा जमा होने से मशीन की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है और इसकी सफाई (Washing Machine Cleaning) भी जरूरी हो जाती है. आइए, जानते हैं वॉशिंग मशीन को कैसे साफ करें और उसे बिना किसी समस्या के अच्छे से चलाएं.

आयुर्वेद के अनुसार काले नमक को इन 6 तरह से खाने पर पाचन तंत्र होगा बेहतर, वजन होगा तेजी से कम

कचरा क्यों जमा होता है

वॉशिंग मशीन में कचरा जमा होने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहला कारण है, कपड़ों से निकलने वाले धूल-मिट्टी, बाल, साबुन के अवशेष और अन्य गंदगी. इसके अलावा, अगर कपड़े बहुत गीले या गंदे होते हैं, तो उन पर लगे कचरे का कुछ हिस्सा मशीन में फंस सकता है. धीरे-धीरे यह कचरा मशीन की बॉटम, फिल्टर और अन्य हिस्सों में जमा हो जाता है, जिससे मशीन का काम धीमा हो सकता है और गंध भी आने लगती है.


कैसे साफ करें वाशिंग मशीन?

वॉशिंग मशीन की सफाई एक महीने में कम से कम एक बार जरूर करनी चाहिए. इसमें मशीन के अंदर और बाहर दोनों की सफाई जरूरी होती है. आइए जानते हैं कैसे आप अपनी वॉशिंग मशीन को अच्छे से साफ कर सकते हैं.

सेल्फ क्लीनिंग मोड का इस्तेमाल करें
अधिकतर वॉशिंग मशीनों में सेल्फ क्लीनिंग मोड आता है. इस मोड में, मशीन अपने आप अंदर की गंदगी को साफ कर देती है. इसके लिए आपको मशीन में गर्म पानी डालकर, उसमें क्लीनिंग पाउडर मिला देना है. फिर मशीन को सेल्फ क्लीनिंग मोड पर चला दें. यह तरीका आपके लिए बेहद आसान और समय बचाने वाला है.

ब्लीच का इस्तेमाल करें
वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करने के लिए क्वार्ट ब्लीच का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है. ब्लीच पाउडर को सोप डिस्पेंसर में डालकर मशीन को क्लीनिंग मोड पर चला दें. इससे मशीन के अंदर की गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे.

Advertisement


रबर सील को भी साफ करें
अगर आपके पास फ्रंटलोड वॉशिंग मशीन है, तो इसकी रबर सील का अंदर से साफ करना जरूरी है. अक्सर यह जगह गीली रहती है और यहां पर साबुन के कचरे के साथ-साथ पानी भी जमा हो जाता है. इसे साफ करने के लिए सोप और स्पंज का इस्तेमाल करें. इसे अच्छे से साफ करने से मशीन में बदबू आने की संभावना कम हो जाती है.

सोप डिस्पेंसर की सफाई
वॉशिंग मशीन के सोप डिस्पेंसर में भी समय-समय पर साबुन और कचरा जमा हो सकता है. इससे सफाई की प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है. इसलिए, सोप डिस्पेंसर को भी अच्छे से साफ करें, ताकि इसमें कोई अवशेष न रहे.

बाहर की सफाई के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का उपयोग करें
वॉशिंग मशीन की बाहरी सफाई के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडा गंदगी को हटाने में मदद करता है, जबकि विनेगर से मशीन के बाहरी हिस्से की सफाई हो जाती है और उसमें जमा कचरा आसानी से निकल जाता है.

नियमित सफाई का महत्व

वॉशिंग मशीन की सफाई का नियमित ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इससे न केवल मशीन की कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि मशीन की उमर भी बढ़ती है. इसके अलावा, साफ-सुथरी मशीन से कपड़े भी अच्छे से धोए जाते हैं, और किसी भी प्रकार की गंध की समस्या भी नहीं होती.

अगर आप इन आसान तरीकों को अपनाएंगे तो आपकी वाशिंग मशीन न केवल ज्यादा समय तक चलेगी, बल्कि कपड़ों को भी बेहतर तरीके से धोएगी. तो, अब से अपनी वाशिंग मशीन को महीने में एक बार जरूर साफ करें और इसे एक नई जिंदगी दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India
Topics mentioned in this article