Washing Machine को इस तरह करेंगे साफ तो लंबे समय तक ठीक से करेगी काम, कपड़े भी दिखेंगे चकाचक

Washing Machine Cleaning Tips: कपड़ों जितनी ही चमकदार दिखने लगेगी वॉशिंग मशीन अगर आप उसकी सही तरह से सफाई करना शुरु कर देंगे. इस लेख में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे और टिप्स दिए गए हैं जो वॉशिंग मशीन साफ करने में आपकी मदद करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Washing Machine Cleaning: इस तरह करें वॉशिंग मशीन की सफाई. 

Cleaning Hacks: जिस तरह हम कपड़ों को घिस-घिसकर साफ करते  हैं उसी तरह कपड़े धोने वाली मशीन को चमकदार रखना भी जरूरी है. कपड़े धोने की मशीन (Washing Machine) की सही देखभाल ना करने पर उसके समय से पहले खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, गंदगी (Dirt)  से ढकी मशीन में कपड़े धोने पर साफ होने की बजाय गंदे अलग हो जाते हैं. असल में कपड़ों से निकले रेशे मशीन के किनारों पर चिपक जाते हैं और साफ ना करने पर यह गंदगी कड़े धब्बों का रूप ले लेती है. वक्त रहते मशीन की सही तरह से सफाई करना शुरु कर दीजिए जिससे वह लंबे समय तक ठीक तरह से काम कर सके. यहां ऐसे कुछ क्लीनिंग टिप्स (Cleaning Tips) बताए गए हैं जो आपकी मदद करेंगे. 

कपड़े धोने की मशीन साफ करने के टिप्स | Washing Machine Cleaning Tips

निचले हिस्से की सफाई 

मशीन के निचले हिस्से से ही मशीन का पानी बाहर निकलता है. कपड़े धो लेने के बाद हमेशा यह सुनिश्चित करें कि मशीन का पूरा पानी अच्छी तरह से बाहर निकल जाए और बेस सूख जाए. आप इस हिस्से की सफाई के लिए किसी लंबे और पतले टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

रबड़ के हिस्से को करें साफ 

वॉशिंग मशीन के रबड़ वाले हिस्से को साफ करने के लिए ब्लीच (Bleach), बेकिंग सोडा (Baking soda)  या सिरके का प्रयोग किया जा सकता है. एक मुलायम टूथब्रश को लेकर रबड़ के किनारों पर जमी गंदगी छुड़ाएं. इस ब्रश को सिरके या ब्लीच में डुबाकर भी सफाई की जा सकती है. 

Advertisement

फिल्टर से गंदगी निकालें 

मशीन के फिल्टर में जमी हुई गंदगी निकालने के लिए आप गीले कपड़े से फिल्टर की सफाई कर सकते हैं या फिर कुछ देर गर्म पानी डालकर रखिए और बाहर निकाल दीजिए. इससे भी फिल्टर (Filter) जल्दी साफ हो जाता है. 

Advertisement

आंखों की सेहत बनाए रखने के लिए सही सफाई और केयर है जरूरी, इन टिप्स को अपनाने पर नहीं बढ़ेगी समस्या

Advertisement

विनेगर का पानी 

कपड़े धोने की मशीन को ठीक तरह से साफ करने का एक तरीका यह भी है कि आप मशीन के दोतिहाई हिस्से को पानी से भर दें और उसमें एक कप भरकर सिरका या वाइट विनेगर (Vinegar) डाल दें. मशीन में इस पानी को तकरीबन एक घंटे तक भरकर रखें और फिर पानी निकाल दें. 

कपड़े धोने के बाद करें ये काम 

रोजाना जब भी आप कपड़े धोएं तो इस बात का ख्याल रखें कि सारे कपड़े धुल जाने के बाद लगभग आधे घंटे तक मशीन के ढक्कन या दरवाजे को बंद रखें. इससे नमी मशीन में बंद नहीं रहेगी. आप आखिर में मशीन (Washing Machine) को किसी सूती के कपड़े से साफ भी कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली में PM Modi ने फूंका चुनावी बिगुल, 4500 Crore की सौगात दी | BJP | AAP
Topics mentioned in this article