दीवार पर बच्चे ने कर दी है चित्रकारी तो टूथपेस्ट में इस एक चीज को मिलाकर बनाएं पेस्ट, वॉल क्लीन हो जाएगी तुरंत

How to clean wall painting by children: अगर आपके घर की दीवार भी बच्चे की पेंटिंग्स की वजह से खराब हो गई है तो यहां जानिए किस तरह इन रंगों को आसान से हैक्स की मदद से हटाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crayon Ke Daag: इस तरह हटाएं दीवार से बच्चे के क्रेयोन या कलर के निशान.

Home Hacks: छोटे बच्चों को चाहे कितना ही समझा लिया जाए या कितनी ही अच्छी ड्रॉइंग शीट लाकर दे दी जाए, बच्चों को जो मजा दीवार पर पेंटिंग (Wall Painting) करनें में आता है वो और कहीं नहीं आता. कभी पेंसिल तो कभी क्रेयोन (Crayon) या दूसरे रंगों को बच्चे दीवार पर चला देते हैं. इससे दीवार खराब दिखने लगती है. इस तरह रंगी हुई दीवार को साफ करना भी आसान काम नहीं लगता है और इस वजह से मां खासतौर से बच्चों पर गुस्सा करती हैं. लेकिन, अब आपको अपने बच्चे की इस क्रिएटिविटी से इरिटेशन नहीं होगी क्योंकि टूथपेस्ट में बस एक चीज को मिलाकर बनाए गए पेस्ट से दीवार पर लगे इन रंगों को आसानी से हटाया जा सकता है. यहां जानिए इस हैक के बारे में.

माता-पिता की इस गलती के कारण खाते हुए मोबाइल में लग जाता है बच्चा, पैरेंटिंग कोच ने कहा सुधार लें अपनी ये आदत

टूथपेस्ट से दीवार पर चले रंग हटाना

इस हैक को मंजुमित्तल.होमहैक्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. नुस्खा बेहद सिंपल सा है. एक कटोरी में टूथपेस्ट (Toothpaste) लें और उसमें बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिला लें. आपको इस नुस्खे के लिए मीठा बेकिंग सोडा लेना है. जिस दीवार पर रंग के निशान हैं उसपर इस पेस्ट को लगाएं और टूथब्रश से घिसें. इसे अच्छे से दीवार पर घिसने के बाद माइक्रोफाइबर वाला मुलायम तौलिया लेकर दीवार को साफ करें. आपको दिखेगा कि रंग का दाग छूट गया है. सफेद दीवार पर खासतौर से इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है.

ये हैक्स भी आ सकते हैं काम

पेन के दाग हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है. नेल पॉलिश रिमूवर को पेन के दाग वाली दीवार पर लगाएं और कॉटन बड्स से साफ करें. दाग (Stain) हटने लगेगा.

यह ट्रिक आ सकती है काम

बार-बार दीवार से रंग हटाते रहने के बजाय आप बच्चे के रंग बदल सकते हैं. आप बच्चे को वॉशएबल मार्कर यानी धुल जाने वाले मार्कर, चॉक, क्रेयोन, पेंट्स और अन्य कलर्स वगैरह खरीदकर दे सकते हैं. इन रंगों को दीवार से पानी और कपड़े की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP