Home Hacks: छोटे बच्चों को चाहे कितना ही समझा लिया जाए या कितनी ही अच्छी ड्रॉइंग शीट लाकर दे दी जाए, बच्चों को जो मजा दीवार पर पेंटिंग (Wall Painting) करनें में आता है वो और कहीं नहीं आता. कभी पेंसिल तो कभी क्रेयोन (Crayon) या दूसरे रंगों को बच्चे दीवार पर चला देते हैं. इससे दीवार खराब दिखने लगती है. इस तरह रंगी हुई दीवार को साफ करना भी आसान काम नहीं लगता है और इस वजह से मां खासतौर से बच्चों पर गुस्सा करती हैं. लेकिन, अब आपको अपने बच्चे की इस क्रिएटिविटी से इरिटेशन नहीं होगी क्योंकि टूथपेस्ट में बस एक चीज को मिलाकर बनाए गए पेस्ट से दीवार पर लगे इन रंगों को आसानी से हटाया जा सकता है. यहां जानिए इस हैक के बारे में.
टूथपेस्ट से दीवार पर चले रंग हटाना
इस हैक को मंजुमित्तल.होमहैक्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. नुस्खा बेहद सिंपल सा है. एक कटोरी में टूथपेस्ट (Toothpaste) लें और उसमें बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिला लें. आपको इस नुस्खे के लिए मीठा बेकिंग सोडा लेना है. जिस दीवार पर रंग के निशान हैं उसपर इस पेस्ट को लगाएं और टूथब्रश से घिसें. इसे अच्छे से दीवार पर घिसने के बाद माइक्रोफाइबर वाला मुलायम तौलिया लेकर दीवार को साफ करें. आपको दिखेगा कि रंग का दाग छूट गया है. सफेद दीवार पर खासतौर से इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है.
पेन के दाग हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है. नेल पॉलिश रिमूवर को पेन के दाग वाली दीवार पर लगाएं और कॉटन बड्स से साफ करें. दाग (Stain) हटने लगेगा.
बार-बार दीवार से रंग हटाते रहने के बजाय आप बच्चे के रंग बदल सकते हैं. आप बच्चे को वॉशएबल मार्कर यानी धुल जाने वाले मार्कर, चॉक, क्रेयोन, पेंट्स और अन्य कलर्स वगैरह खरीदकर दे सकते हैं. इन रंगों को दीवार से पानी और कपड़े की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है.