चाय की छन्नी कितनी भी गंदी क्‍यों न हो, इन नुस्‍खों से मिनटों में होगी साफ

जितनी पसंद से हम चाय बनाते और पीते हैं, उतना ध्यान हम चाय छानने वाली छन्नी पर नहीं देते. छन्नी का बार-बार इस्तेमाल करने से उसमें चाय की पत्तियां जमने लगती हैं और वह धीरे-धीरे गंदी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नींबू का रस निकालकर उसमें नमक मिलाएं. इस मिलावट को छन्नी पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.

How to Clean Tea Strainer At Home : सुबह की शुरुआत गर्म-गर्म चाय के बिना अधूरी लगती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए चाय के बिना दिन की शुरुआत असंभव लगती है. अगर सुबह-सुबह चाय नहीं मिले, तो सिरदर्द और थकान तुरंत हावी हो जाता है. हालांकि, जितनी पसंद से हम चाय बनाते और पीते हैं, उतना ध्यान हम चाय छानने वाली छन्नी पर नहीं देते. चाय की छन्नी फिर गंदी (Tips to Clean Tea Strainer) हो जाती है. इस गंदगी के कारण छन्नी देखने में बेहद खराब लगने लगती है.

क्या आप भी रहते हैं अकेले-अकेले, यहां जानिए इसके साइ़डइफेक्ट्स

हेल्थ के लिहाज से भी ये गंदगी नुकसानदायक हो सकती है, क्योंकि समय के साथ इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. चाय छानने (Tricks to clean tea strainer) के बाद चाहे हम इसे कितना भी साफ कर लें, यह गंदी हो ही जाती है. और चाय का सही स्वाद पाने के लिए छन्नी का उपयोग करना ही पड़ता है. लेकिन छन्नी का बार-बार इस्तेमाल करने से उसमें चाय की पत्तियां जमने लगती हैं और वह धीरे-धीरे गंदी (Chai ki channi kaise saaf kare) हो जाती है. कुछ समय बाद, छन्नी इतनी ज्यादा गंदी हो जाती है कि उससे चाय छानना भी मुश्किल हो जाता है.

रोज करें सफाई - Tea Strainer Clean daily

इस समस्या का समाधान होते हुए भी, कई महिलाएं इसे साफ करने से बचती हैं. क्योंकि इसे साफ करने में मेहनत लगती है. छन्नी की महीन जाली और चाय के गहरे दाग इसे साफ करने में मुश्किल पैदा करते हैं. हालांकि, रोज सफाई करके, सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर इसे चमकाया जा सकता है. अगर आपकी छन्नी भी ऐसी स्थिति में पहुंच गई है, तो घबराएं नहीं. इसे साफ और चमकाने के लिए कुछ आसान टिप्स हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

Advertisement

साबुन से कर सकते हैं साफ - Tea Strainer cleaned with soap

अगर आपकी प्लास्टिक छन्नी गंदी हो गई है और आप इसे नई जैसी चमकदार बनाना चाहते हैं, तो नहाने का साबुन आपके काम आएगा. सबसे पहले, अपनी छन्नी लें और उस पर कोई भी नहाने का साबुन अच्छी तरह से लगा दें. ध्यान दें कि साबुन पूरी छन्नी पर अच्छे से लगना चाहिए ताकि यह हर कोने से गंदगी को हटा सके. उसके बाद, इसे लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब, एक पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे छन्नी को रगड़ें. टूथब्रश के ब्रिसल्स जाली के अंदरूनी हिस्सों में जाकर लगी हुई गंदगी और चिकनाई को साफ कर देंगे. इसके बाद छन्नी को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. अगर आपकी छन्नी ज्यादा गंदी है, तो साबुन लगे हुए छन्नी को रात भर के लिए छोड़ दें. फिर बताए गए तरीकों से साफ कर लें. महीने में एक बार इस तरीके से अपनी छन्नी को साफ करने से यह हमेशा के लिए चमकदार और साफ रहेगी.

Advertisement

उबलते पानी से करें साफ - Tea Strainer clean with boiling Water

एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें छन्नी को डुबो दें. 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे जमा पत्तियां और उनकी गंदगी नरम हो जाएगी और आसानी से हट जाएगी.

Advertisement

बेकिंग सोडा - Tea Strainer Clean With Baking Soda

बेकिंग सोडा और विनेगर छन्नी पर बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर उस पर कुछ बूंदें विनेगर की डालें. यह फोम जैसा बनेगा. इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ करें.

Advertisement

गैस ऑन कर छन्नी उस पर रख दें - Put the strainer at Gas chulha

स्टील की छन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले, गैस स्टोव को ऑन करें और स्टील की छन्नी को सीधे आंच पर रख दें. इसे कुछ मिनट के लिए जलने दें. इस तरीके से छन्नी पर जमी हुई चाय की पत्तियां और अन्य गंदगी जल जाएगी, जिससे आपको छन्नी को साफ करना आसान हो जाएगा. एक बार छन्नी ठंडी हो जाए, तो इसे गहराई से साफ करें. इसके लिए किसी पुराने टूथब्रश को यूज में ला सकते हैं. टूथब्रश के ब्रिसल्स छोटे और लचीले होते हैं, जो छन्नी के छेदों में जमी गंदगी को हटाने के लिए ठीक हैं. टूथब्रश पर थोड़ा सा डिश वॉश लिक्विड लगाएं और छन्नी को अच्छी तरह से रगड़ें. इस तरह से कुछ ही मिनटों में आपकी स्टील की छन्नी चमक उठेगी और यह बिल्कुल नई जैसी दिखाई देगी.

नींबू और नमक Tea Strainer Clean With Lemon and salt

नींबू का रस निकालकर उसमें नमक मिलाएं. इस मिलावट को छन्नी पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे साफ पानी से धो लें.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10
Topics mentioned in this article