RO Water Bottle बदबू और पीलापन कैसे करें साफ, यहां जानिए बेहद ही आसान क्लीनिंग हैक

Gallan Cleaning Easy Tips : आपको आरओ की वॉटर बॉटल साफ करना थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उससे आसानी से आरओ की वॉटर बॉटल को क्लीन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वहीं, बदबू दूर करने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं.

RO Water Bottle cleaning hacks : हाइड्रेटेड रहना हमारे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे द्वारा रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चीज की तरह, पानी की बोतलें भी समय के साथ गंदी हो सकती हैं. अगर आप नियमित रूप से अपनी वॉटर बॉटल को साफ नहीं करते हैं, तो उसमें बैक्टीरिया, फफूंद और दुर्गंध जमा हो सकती है. अपनी पानी की बोतल को ठीक से साफ करने से गंदगी और कीटाणु दूर हो जाते हैं, जिससे आपका पानी ताजा और पीने के लिए सुरक्षित रहता है. हालांकि आपको आरओ की वॉटर बॉटल साफ करना थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उससे आसानी से बॉटल को क्लीन कर सकते हैं. 

पानी की बोतल साफ करने के लिए आपको क्या चाहिए - What you need to clean a water bottle

  • डिश सोप या माइल्ड डिटर्जेंट
  • बॉटल ब्रश
  • सफेद सिरका और बेकिंग सोडा
  • गर्म पानी
  • नींबू
  • कॉटन टावल

कैसे करें साफ - how to clean water gallon

सबसे पहले आप बोतल में बचे पानी को किसी बर्तन में निकाल लीजिए. अब आप एक बर्तन में 7-8 चम्मच सिरका लीजिए. इसके साथ ही इसमें गरम पानी डालकर मिक्स करिए. अब इस घोल को बॉटल में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए,  फिर क्लीनिंग ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करिए. वहीं बॉतल के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए कपड़े को विनेगर से गिलाकर उसके ऊपर रगड़िए. फिर आप नल के नीचे बॉटल को अच्छे से साफ कर लीजिए. इस तरीके से आप 15 दिन में एकबार जरूर अपने पानी की बॉटल को साफ करिए. 

दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की कर रहे हैं ट्रिप प्लान, तो इन टॉप 4 डेस्टिनेशन की जरूर करें सैर

Advertisement

वॉटर बॉटल की बदबू कैसे दूर करें - how to get rid of the smell from water bottle

वहीं, बदबू दूर करने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं. अब इस घोल को बॉटल में डालकर अच्छे से हिलाएं. फिर 10 मिनट के लिए सॉल्यूशन को ऐसे ही छोड़ दीजिए बॉटल में. फिर साफ पानी से धोकर धूप में उल्टा करके सूखा लीजिए. 

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article