सर्दियों में पानी का ज्यादा देर ना करना पड़े इस्तेमाल, इसके लिए जान लीजिए सफाई के स्मार्ट हैक्स 

Cleaning Hacks: कड़ाके की ठंड पड़ती है तो पानी में हाथ डालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह कम पानी या ना के बराबर पानी से घर को साफ रखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cleaning House without Water: जानिए किस तरह पानी के बिना भी घर की सफाई की जा सकती है. 

Cleaning Tips: मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन घर के काम कम नहीं होते हैं. चाहे पोछा लगाना हो या फिर किचन का स्लैब साफ करना हो पानी की जरूरत होती ही है. लेकिन, जब ठंड अपने चरम पर होती है तो ऐसे में पानी में हाथ लगाना मुश्किल हो जाता है. पानी इतना ठंडा लगने लगता है कि छोटे-मोटे कामों को करने में भी नानी याद आ जाती है. ऐसे में यहां जानिए ऐसे क्लीनिंग हैक्स (Cleaning Hacks) जिनकी मदद से बिना पानी के भी घर की साफ-सफाई की जा सकती है और कड़ाके की सर्दी में आप बीमार होने से बच सकते हैं. 

काजू या बादाम नहीं बल्कि यह सूखा मेवा है कैल्शियम की खदान, खाने पर मिलता है भरपूर Calcium

बिना पानी के कैसे करें घर की सफाई | How To Clean House Without Water 

इस्तेमाल करें होममेड क्लीनर 

घर पर बने क्लीनर में केमिकल्स नहीं होते हैं. इन्हें इस्तेमाल करने से अलग से पानी का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं होती है. होममेड क्लीनर (Homemade Cleaner) बनाने के लिए आप नमक, सोडा, विनेगर. नींबू का रस और हाइड्रोजन पैरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहे तो पानी में बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर इसमें कपड़े भिगोकर सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे जिद्दी दाग भी बिना पानी के आसानी से हट जाते हैं. 

माइक्रोफाइबर का करें इस्तेमाल 

चीजों से धूल-मिट्टी हटाने के लिए माइक्रोफाइबर वाले क्लीनिंग टूल्स का इस्तेमाल करें. माइक्रोफाइबर वाले कपड़े का इस्तेमाल करें. इससे सफाई ज्यादा बेहतर तरह से होती है और इफेक्टिव भी होती है. माइक्रोफाइबर धूल-मिट्टी हटाने में बेहतर असर दिखाता है. 

Advertisement
फर्श से धूल हटाकर लगाएं पोछा 

ज्यादातर पोछा पानी से भरी बाल्टी में डुबोकर लगाया जाता है. लेकिन, पानी में बार-बार हाथ डालने से बचना हो तो पहले फर्श की अच्छे से सफाई करें. फर्श की सफाई करने के बाद बाल्टी में थोड़ा ही पानी लें और हो सके तो लंबी डंडी वाला मोप लेकर आएं जिससे आपको पानी में ज्यादा हाथ ना डालना पड़े.

Advertisement
स्पॉट क्लीनिंग कर सकते हैं 

कई बार आपको रोजाना पोछा लगाने या पानी से सफाई करने की जरूरत नहीं होती है. अगर फर्श पर कहीं एक या दो जगह पर दाग लगा है तो आप स्पॉट क्लीनिंग (Spot Cleaning) कर सकते हैं. इसके लिए क्लीनर को दाग पर डालकर उसे कपड़े से साफ कर लें. पूरे घर में आपको पोछा नहीं लगाना पड़ेगा. 

Advertisement
हाइड्रोजन पैरोक्साइड आएगा काम 

बाजार में हाइड्रोजन पैरोक्साइड आसानी से मिल जाता है. हाइड्रोजन पैरोक्साइड की मदद से सफाई करने पर बैक्टीरिया तो खत्म हो ही जाता है, साथ ही घर की अच्छी सफाई भी हो जाती है. इसे सिंक, फर्श और किचन के स्लैब साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी