मोटे रजाई और कंबल बिना पानी के मिनटों में हो जाएंगे घर पर साफ, बस ये 4 तरीके आजमा लीजिए आप

सर्दियां शुरू होते से ही रजाई-कंबल बाहर निकल आए हैं, लेकिन इन्हें ओढ़ने से पहले अधिकतर लोग ड्राई क्लीन कराते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बिना ड्राई क्लीनिंग के कैसे आप अपने रजाई कंबल को साफ कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घर में रजाई और कंबल इस तरह से धोइए.

Blanket cleaning: नॉर्मल कपड़ों की धुलाई तो वॉशिंग मशीन या हाथ से हो जाती है, लेकिन सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले रजाई (quilt) और कंबल (Blanket) को धोना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए इसकी ड्राई क्लीनिंग करवाई जाती है, लेकिन ड्राई क्लीनिंग करने में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. साल भर तक कपबोर्ड में पड़े-पड़े इन रजाई, कंबल में धूल मिट्टी जमा हो जाती हैं और जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो भी 15 दिन 1 महीने में यह गंदे हो जाते हैं, उसमें से बदबू आने लगती है. ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या हम बिना ड्राई क्लीनिंग के घर पर ही इन रजाई कंबल की सफाई कर सकते हैं? तो चलिए आज आपकी इस समस्या को दूर करते हैं और आपको बताते हैं ऐसे तरीके जिससे आप आसानी से रजाई कंबल को बिना धोए ही साफ (how to clean quilt at home) कर सकते हैं और इसे खुशबूदार और नया जैसा बना सकते हैं.

खांसी-जुकाम आपको छू भी नहीं पाएगा अगर रोज एक चम्मच दूध में मिलाकर पीएंगे यह पाउडर

क्यों जरूरी है रजाई-कंबल की सफाई
समय-समय पर रजाई और कंबल की सफाई करना बहुत जरूरी होता है, खासकर सर्दियां शुरू होने से पहले जब आप अपने कपबोर्ड से इन्हें निकालते हैं तो उन्हें साफ करना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो इससे बदन पर खुजली हो सकती है, डस्ट से एलर्जी वाले लोगों को खांसी-छींक की समस्या हो सकती है और शरीर पर छोटे-छोटे दाने या चकत्ते भी उभर सकते हैं. ऐसे में रजाई को सबसे पहले कपबोर्ड से निकालें और दो-चार दिन धूप में रखें, इससे इसकी बदबू, कीड़े और नमी जैसी चीज दूर हो जाती है और धूप में रखने से अंदर की रुई और कपड़ा हल्का हो जाता है, जिससे आप उसे आसानी से साफ कर सकते हैं. लेकिन अगर रजाई कंबल बहुत ज्यादा गंदे हैं तो आप इन तरीकों से इन्हें घर पर ही साफ कर सकते हैं-



सोडियम बाइकार्बोनेट का करें इस्तेमाल
रजाई कंबल को धोने के लिए आप किचन में इस्तेमाल होने वाला सोडियम बाइकार्बोनेट यानी कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रजाई और कंबल के ऊपर डायरेक्ट बेकिंग सोडा को छिड़क दें और इसे 30 से 40 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, इसके बाद आप एक साफ कपड़े या फिर वैक्यूम क्लीनर की मदद से इस बेकिंग सोडा को हटा दें. इससे रजाई कंबल की बदबू और हल्के धब्बे हटाने में मदद मिलती है.

सिरका और पानी के घोल का करें इस्तेमाल
जी हां, सिरका एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करता है और यह रजाई कंबल को साफ करने में मदद कर सकता है, साथ ही इसमें मौजूद बदबू और बैक्टीरिया को भी दूर करने में मदद करता है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी को मिलाकर घोल तैयार कर लें, इसे हल्के से कंबल पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद एक साफ कपड़े से इसे साफ कर दें और थोड़ी देर धूप में सुखाकर इस्तेमाल करें.

फैब्रिक फ्रेशनर का करें इस्तेमाल
मार्केट या ऑनलाइन आपको कई सारे फैब्रिक फ्रेशनर मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल रजाई कंबल पर किया जा सकता है. इससे रजाई कंबल की बदबू, कीड़े मकोड़े और नमी को सुखाया जा सकता है. आप घर पर ही पानी और एसेंशियल ऑयल मिलाकर एक फैब्रिक स्प्रे बना सकते हैं. आप चाहे तो उसमें नींबू की भी कुछ बंदे मिला दें, इससे रजाई कंबल में ताजगी आती है.

ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आप अपने रजाई कंबल को बार-बार गंदा होने से बचना चाहते हैं और इसकी ड्राई क्लीनिंग या क्लीनिंग से बचना चाहते हैं, तो हमेशा इस पर एक कवर चढ़ा कर रखें और समय-समय पर इस कवर को धो लें. इसके बाद हर महीने रजाई-कंबल को धूप दिखाएं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal की सड़कों पर धूल के गुबार, लोगों को सांस लेने में परेशानी
Topics mentioned in this article