Cleaning Hacks: कुछ ही दिन रखी रह जाए तो चांदी बहुत आसानी से काली पड़ जाती है. खासतौर से चांदी की अंगूठी या बिछिया (Toe Rings) तो पहने रहने के बावजूद काली हो जाती है. वजह है हवा. चांदी के आइटम जैसे ही हवा के संपर्क में आते हैं अपनी चमक खोने लगते हैं और धीरे-धीरे काले दिखाई देने लगते हैं. चांदी को वापस पुरानी चमक में लाना आसान नहीं होता. उसे देखकर ही लगता है कि बहुत घिस-घिसकर धोने से ही चांदी (Silver) को उसकी चमक वापस मिलेगी जबकि ऐसा है नहीं. चांदी काली पड़ जाए तो उसे लेकर ज्वेलर्स के चक्कर मत काटिए. कुछ घरेलू टिप्स आजमा कर आप चुटकियों में चांदी चमका सकते हैं.
चांदी की अंगूठी और बिछिया साफ करने के हैक्स | Hacks To Clean Silver Rings And Toe Rings
चांदी को चमकाने के लिए उसे घिस-घिस कर साफ करने के चक्कर में न उलझें, बल्कि उस पर पेस्ट (Toothpaste) लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. एक पुराना टूथब्रश लें. अब चांदी के सामान पर टूथब्रश से हल्के हाथ से घिसें और धो लें. कुछ ही देर में चांदी चमकती हुई नजर आएगी.
चांदी की अंगूठी या बिछिया को कुछ देर सिरके में भिगो दें. सिरके में थोड़ा सा बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिलाने के बाद चांदी के सामान को रखें. करीब 2 से 3 घंटे चांदी को इस मिश्रण में भीगा रहने दें. इससे निकालकर फिर ब्रेश से घिस कर धो लें.
अगर कम समय में अंगूठी चमकानी है तो बस उसे कोकाकोला में भिगो कर रख दें. कोकाकोला महज दस मिनट में असर दिखाता है. कोकाकोला में भीगी चांदी को गुनगुने पानी से धोएं और कपड़े से पोछ लें. चांदी बिलकुल नई सी नजर आएगी.
एक बाउल को अच्छे से एल्युमीनियम फॉइल से कवर करें. उस बाउल में गर्म पानी भरें. नमक और बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट या मिश्रण तैयार कर लें. इस पानी में चांदी को रख दें. कुछ देर भीगा रहने दें. बाद में साफ पानी से धोकर कपड़े से साफ कर लें.
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर थोड़ा थिक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से चांदी (Silver) को अच्छे से पैक कर दें. कम से कम 5 मिनट बेकिंग सोडा इसी तरह चांदी पर कवर रहने दें. बाद में चांदी को पानी से धोकर कपड़े से साफ कर लें, चांदी की चमक लौट आएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.