बाथरूम की गंदी टाइल्स, नल और शॉवर हेड इन चीजों से करिए साफ, एक वॉश में हो जाएंगे चमकदार

हम आपको यहां पर कुछ 4 तरीके बताने वाले हैं जिससे आपके बाथरूम की टाइल्स बिल्कुल चमकदार नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाथरूम के नल आमतौर पर गंदे हो जाते हैं और उन पर पानी के दाग लग जाते हैं.

Bathroom cleaning hacks : अपने बाथरूम को साफ करना किसी भी तरह से आसान काम नहीं है. इसमें बहुत समय, मेहनत लगती है और यह बेहद थका देने वाला हो सकता है. असल में, कुछ विशेषज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी सुझाव देते हैं कि बाथरूम सप्ताह में कम से कम एक बार साफ करना चाहिए. क्योंकि बाथरूम में मौजूद किटाणु और बैक्टीरिया आपको बीमार कर सकते हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल से बाथरूम साफ करने के लिए समय निकालना मुश्किल होता है, ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ 4 तरीके बताने वाले हैं, जिससे आपके बाथरूम और टॉयलेट की टाइल्स चमकदार नजर आएगी.

कैसे करें बाथरूम की सफाई

शीशे और शॉवर स्क्रीन

बाथरूम के शीशों और शॉवर स्क्रीन को साफ करना एक थका देने वाला काम है. हो सकता है कि आपने शीशे और स्क्रीन को बेदाग दिखाने के लिए उन्हें घिसने में घंटों खर्च किए हों, लेकिन नतीजा अच्छा नहीं निकला होगा. लेकिन अब आपको परेशानी नहीं होगी. हम यहां पर काली चाय के इस्तेमाल से साफ करने का तरीका बताने वाले हैं. आपको बस काली चाय स्प्रे करना है इनपर फिर कुछ देर छोड़कर रख दीजिए. इससे बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी. 

शॉवर हेड ऐसे करें साफ

वहीं, आप शॉवर हेड को साफ करने के लिए एक पॉलिथीन में सिरका डालिए फिर इसमें शॉवर हेड को डूबो दीजिए. 10 से 15 मिनट इसको ऐसे छोड़ दें. फिर आप प्लास्टिक से निकाल दीजिए. आप देखेंगे आपका शॉवर हेड बिल्कुल नए जैसे होगा.

Advertisement

बाथरूम नल कैस करें क्लीन

बाथरूम के नल आमतौर पर गंदे हो जाते हैं और उनपर पानी के दाग लग जाते हैं. हालांकि, उन्हें चमकदार और नया दिखाना बहुत आसान है. बस नींबू लीजिए, उन्हें आधा काट लें और सभी नलों पर रगड़िए. इसे कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें और फिर धोकर साफ कर लीजिए. इससे आपके नल चमकदार होंगे.

Advertisement

ऐसे क्लीन करें टाइल्स

- बाथरूम टाइल की सफाई करने के लिए पानी, सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण अद्भुत काम करता है. टाइल्स को साफ करने के लिए, बस घोल मिलाएं, फिर इसे टाइल्स पर स्प्रे करें. एक मिनट तक लगा रहने के बाद कपड़े से पोंछ लीजिए.

- बस आप एक छोटी बाल्टी हल्के गर्म पानी में दो बड़े चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं.फिर टाइल्स पर एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दीजिए, फिर अच्छी तरह से धो लीजिए. इससे आपकी टाइल्स एकबार में साफ हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article