स्किन टाइप के अनुसार इस तरह चुना जाता है फेशियल, चेहरे पर आता है निखार और दिखती है चमक 

Facial According To Skin Type: आप चाहे पार्लर जा रही हैं या फिर खुद घर पर फेशियल कर रही हैं आपको पता होना चाहिए कि स्किन टाइप के अनुसार किस तरह का फेशियल करवाना अच्छा रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Types Of Facials: इस तरह स्किन टाइप के हिसाब से चुनें फेशियल. 

Skin Care: चेहरे पर महीने में एकबार फेशियल करवाया जाता है. यह चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाता है, त्वचा को जरूरी नमी और पोषण देता है, ग्लो लाता है और फेशियल (Facial) से चेहरा चमकने भी लगता है. कई महिलाएं पार्लर (Parlour) में तो कुछ घर पर भी फेशियल करना पसंद करती हैं. लेकिन, फेशियल करने से जुड़ी एक बहुत ही सामान्य से बात है जो अक्सर सभी के दिमाग से निकल जाती है. यह है स्किन टाइप. महिलाएं किसी भी तरह का फेशियल करने लगती हैं ये देखे बिना की वह उनकी स्किन के लिए अच्छा रहेगा या नहीं. आप ऐसी गलती ना करें, इसलिए आइए जानते हैं किस स्किन टाइप (Skin Type) के लिए किस तरह के फेशियल के फायदे मिलते हैं. 

शादी करने से पहले पार्टनर के बारे में जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें, उम्रभर नहीं पड़ेगा पछताना 


स्किन टाइप के अनुसार फेशियल | Facial According To Skin Type 

ऑयली स्किन के लिए 


जिन महिलाओं की स्किन ऑयली हो वे पर्ल फेशियल करवा सकती हैं. पर्ल फेशियल (Pearl Facial) स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाता है और ऑयल के कारण दिखने वाले एक्ने को भी दूर करता है. इस फेशियल में पर्ल क्रीम और पर्ल मास्क का इस्तेमाल किया जाता है. 

ड्राई स्किन के लिए 


ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए इस तरह का फेशियल चुनें जिसमें स्किन को हाइड्रेशन देने वाले गुण हों. ड्राई स्किन की महिलाओं को फेशियल मसाज भी लेनी चाहिए क्योंकि यह स्किन को पर्याप्त नमी देने के लिए अच्छी रहती है. 

Advertisement

कोंबिनेशन स्किन के लिए 


जिन महिलाओं की स्किन कोंबिनेशन हो यानी जिनके टी-जोंस ऑयली हों और बाकि चेहरा ड्राई नजर आए उन्हें अपनी स्किन के लिए फ्रूट फेशियल (Fruit Facial) को चुनना चाहिए. इस फेशियल की खासियत है कि यह स्किन पर दिखने वाली अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने का काम करता है. 

Advertisement

बेजान त्वचा के लिए 


जिन लोगों की स्किन बेजान हो या कहें डल (Dull Skin) नजर आए उन्हें गोल्ड फेशियल चुनना चाहिए. इस फेशियल से चेहरे पर निखार, चमक और नमी सब आते हैं. साथ ही, त्योहारों के सीजन में खासतौर से गोल्डन निखार के लिए गोल्ड फेशियल (Gold Facial) करवाया जाता है. 

Advertisement

टैनिंग वाली स्किन के लिए 


धूप के कारण त्वचा का निखार खो जाता है और चेहरे पर खासतौर से जगह-जगह मैल जमा दिखने लगता है. धूप के कारण चेहरे पर जमी काली परत को हटाने के लिए डी-टैन फेशियल कराएं. इससे चेहरे से पिंग्मेंटेशन भी हल्की होगी और टैनिंग भी. 

Advertisement

सेंसिटिव स्किन के लिए 


जिन महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती है वे इस तरह का फेशियल करवाती हैं जिसमें किसी भी तरह के सख्त केमिकल्स ना हों. सेंसिटिव स्किन के लिए ऑक्सीजन फेशियल करवाया जाता है. यह त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना निखारता है. 

Pregnancy के दौरान होती है होंठ सूखने की दिक्कत, तो इन 7 तरीकों से करें रूखापन दूर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर व आलिया ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article