AC की गैस खत्म हुई या नहीं? इन आसान ट्रिक से खुद ही कर लें चेक, मैकेनिक नहीं बना पाएगा बेवकूफ

How to check if AC needs gas: यहां हम आपको 4 ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनपर ध्यान देकर आप पता लगा सकते हैं कि आपके AC में गैस है या नही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन ट्रिक से जांच लें AC में गैस का लेवल

How to Check AC Gas Level at Home: अप्रैल का महीना खत्म होने को है. इसके साथ ही गर्मी का एहसास बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिना AC के रह पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कई बार गर्मी बढ़ने पर एसी भी ठीक तरीके से काम नहीं करता है. या एसी चालू करने के बाद भी कमरे में वैसी ठंडक नहीं मिलती जैसी मिलनी चाहिए. ऐसे में लोग मैकेनिक को बुलाने पर मजबूर हो जाते हैं. वहीं, इस कंडीशन में मैकेनिक घर आते हैं और बिना सही जांच के गैस रिफिलिंग का बहाना बनाकर मोटा बिल थमा देते हैं. अब, अगर आप इस खर्चे से बचना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है.

Gas Pain VS Heart Attack: गैस के दर्द और हार्ट अटैक में कैसे करें अंतर? डॉक्टर ने बताया हजारों लोग करते हैं बड़ी गलती

यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद ही ये पता लगा सकते हैं कि आपके AC में वाकई गैस खत्म हुई है या नहीं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी खास टूल की भी जरूरत नहीं होगी. कुछ बातों पर ध्यान देकर आप खुद ही घर बैठे एसी की हालत का अंदाजा लगा सकते हैं और मैकेनिक के खर्चे से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Advertisement

इन ट्रिक से जांच लें AC में गैस का लेवल

ट्रिक नंबर 1- एसी की कूलिंग पर दें ध्यान

अगर एसी ऑन करने के काफी देर बाद भी कमरे में ठंडक महसूस नहीं हो रही है या ठंडी हवा बहुत कम आ रही है, तो यह पहला संकेत हो सकता है कि गैस कम है. हालांकि, कई बार फिल्टर जाम होने या थर्मोस्टैट खराब होने की वजह से भी कूलिंग कम हो सकती है. इसलिए आगे की जांच जरूरी है.

Advertisement
ट्रिक नंबर 2- पाइप पर दें ध्यान

कूलिंग न करने पर एसी के इनडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट पर लगे मोटे पाइप पर ध्यान दें. अगर इस पाइप पर आपको बर्फ जमी दिखाई दे, तो AC में गैस कम हो सकती है. दरअसल, गैस लीकेज होने पर इस तरह पाइप पर बर्फ जमने लगती है. या गैस की कमी से प्रेशर कम हो जाता है, जिससे भी पाइप पर नमी जमकर बर्फ बन जाती है. 

Advertisement
ट्रिक नंबर 3- आवाजों पर ध्यान दें

अगर एसी चलाने पर आपको हल्की बबलिंग की आवाज आ रही है या कंप्रेसर बार-बार ऑन-ऑफ हो रहा है, तो यह भी गैस प्रेशर कम होने का साइन हो सकता है. 

Advertisement
ट्रिक नंबर 4- थर्मामीटर लगाकर देखें

इन सब से अलग आप थर्मामीटर की मदद से भी AC की गैस चेक कर सकते हैं.  एक सिंपल डिजिटल थर्मामीटर लें और इसे एसी के ठीक सामने पकड़कर खड़े हो जाएं. अगर 10-15 मिनट चलने के बाद भी हवा का तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच नहीं आ रहा, तो ये AC में कम गैस के चलते हो सकता है.

इस तरह केवल इन 4 बातों पर ध्यान देकर आप खुद ही AC की गैस चेक कर सकते हैं और बिना वजह होने वाले खर्चे से बच सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अपनों से बिछड़े पाकिस्तानियों ने बॉर्डर पर बयां किया दुख दर्द | Attari Border
Topics mentioned in this article