Summer care tips : गर्मी के मौसम में इस तरीके से रखेंगे खुद का ख्याल तो नहीं पड़ेंगे बीमार

Summer care 2023 : गर्मी के मौसम में आपकी सेहत खराब ना हो सेहतमंद बने रहें इसके लिए आप यहां बताए जा रहे समर केयर टिप्स को जरूर फॉलो करें...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Summer में आप बाहर निकलते समय एक बॉटल पानी का जरूर रखिए.

Garmi mein kaise rakhe khyal : गर्मी के मौसम में सेहत को लेकर कई तरह की चुनौतियां होती हैं. तेज धूप और गर्म हवा से स्किन का बुरा हाल तो होता ही, साथ में डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपकी सेहत खराब न हो और आप सेहतमंद बने रहें, इसके लिए आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. चलिए जानते हैं उन समर केयर टिप्स (summer care) के बारे में, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

समर केयर टिप्स

  • गर्मी के मौसम में सबसे जरूरी चीज है कि आप खुद को हाइड्रेट रखें. पानी पीते रहें. बाहर अगर निकले तो एक बॉटल पानी जरूर साथ में रखें. वहीं, अपने चेहरे को कॉटन के कपड़े से अच्छे से कवर कर लीजिए. वहीं हाथ में गल्वस पहने और पैरों में मोजे. इससे आपकी त्वचा जलेगी नहीं. 

Photo Credit: iStock

  • वहीं, शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में वाटर बेस्ड फलों का सेवन ज्यादा करें, जैसे तरबूज, खरबूज, खीरा,  संतरा, अनार, पपीता, अंगूर आदि. गर्मी के मौसम में हमेशा हल्का भोजन करें इससे पेट खराब नहीं होगा. 
  • वहीं, बाहर जब भी निकले तो चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर निकलें इससे आपकी त्वचा सूर्य की तेज किरणों से बची रहेगी. इससे टैनिंग नहीं होगी. और तो और हाथ-पैर में लोशन लगाकर निकलें इससे स्किन जलने से बची रहेगी.  
  • हरे सेब का सेवन करना भी सेहत के लिए अच्छा होता है. इसमें आयरन, विटामिन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं. इस मौसम में बासी भोजन खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pakistan को हिंदुस्तान की मार, कहां गायब हो गए Pak Army Chief Asim Munir?
Topics mentioned in this article