नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ का भिंडी खरीदने का तरीका हो रहा है तेजी से वायरल, जानने के बाद आप भी नहीं करेंगे वो गलती

नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा शो की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें नवजोत अपनी पत्नी की भिंडी शॉपिंग का एक मजेदार किस्सा सुना रहे हैं. जिसे सुनने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to buy bhindi : आप बहुत ज्यादा मोटे बीज वाली भिंडी न खरीदें. इसका स्वाद अच्छा नहीं होता है.

Navjot Singh Siddu wife shopping viral video : हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग जीती है. जिसके बाद से हर तरफ उनकी ही चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा शो से एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें नवजोत अपनी पत्नी की भिंडी शॉपिंग का एक मजेदार किस्सा सुना रहे हैं. जिसे सुनने के बाद आपको हंसी भी आएगी और अगली बार इस सब्जी की शॉपिंग करते समय नवजोत सिंह सिद्धू की इस बात का ध्यान जरूर आएगा. तो बिना देर किए आइए जानते हैं वायरल क्लिप में नवजोत क्या बता रहे हैं...

सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद

Advertisement

दरअसल, हाल ही में बतौर गेस्ट नवजोत सिंह सिद्दू कपिल शर्मा शो में आए थे जिसमें कपिल नवजोत से रामपुरी भिंडी का जिक्र करते हुए उसकी स्टोरी पूछते हैं, जिसके जवाब में सिद्दू कहते हैं एक बार उनकी वाइफ नवजोत बाजार से कड़ी और बड़ी भिंडियां खरीदकर लाईं, जिसे काटकर उन्होंने बीच में पनीर भरकर फ्राई कर दिया. तेल में अच्छे से पकने के बाद वो चाकू की तरह कड़क हो गई इसलिए उन्होंन रामपुरी भिंडी नाम रख दिया. 

Advertisement

यह बात सुनते ही सब ठहाके लगाकर हंसने लगे. अब सीधी सी बात है कड़ी-कड़ी भिंडी की सब्जी तो ऐसी ही बनेगी. इसलिए आपकी भिंडी भी रामपुरी न हो जाए आप इसकी शॉपिंग करते समय इन 3 बातों का ध्यान रखें...

Advertisement

भिंडी कैसे खरीदें

  • भिंडी दिखने में हरी और छूने में नरम हो तभी खरीदें. लेकिन भिंडी सूखी और सिकुड़ी है तो उसे छोड़ दें. आप भिंडी का आखिरी कोना तोड़कर देखें, अगर यह एक बार में आराम से टूट जाता है तो समझ जाएं कि भिंडी ताजी है. यह चेक करने के लिए भिंडी को बीच से तोड़ने की गलती न करें. 
  • वहीं, आप बहुत ज्यादा मोटे बीज वाली भिंडी न खरीदें. इसका स्वाद अच्छा नहीं होता है. इसके अलावा ताजा भिंडी पहचानने का एक और तरीका है कि इनमें हल्के कांटे होंगे जिन्हें छूकर आप महसूस कर सकते हैं. तो अब से आप इन ट्रिक्स को अपनाकर भिंडी की सही शॉपिंग कर सकती हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dehradun: फिल्मी अंदाज में गोलीबारी | Delhi में महिला का जला हुआ शव बरामद | उत्तराखंड में आज से UCC
Topics mentioned in this article