टीनेजर बच्चों के साथ रिश्ते को ऐसे रखें स्ट्रोंग, बोंडिंग बढ़ाने के ये टिप्स आएंगे काम 

How To Bond With Teenagers: बच्चे किशोरावस्था में कदम रखते हैं तो माता-पिता से दूर होना शुरू हो जाते हैं. आपके और आपके बच्चे के बीच दूरी ना गहराए इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parenting Tips: टीनेजर बच्चों को इस तरह किया जा सकता है हैंडल. 

Parenting Advice: बचपन में बच्चों की पूरी दुनिया अपने माता-पिता के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन, जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे पैरेंट्स से दूरी गहराने लगती है. माता-पिता के लिए यह समय मुश्किलों वाला होता है क्योंकि बच्चों में इतने शारीरिक और मानसिक बदलाव नजर आने लगते हैं कि समझना मुश्किल हो जाता है कि उनसे कब क्या कहना चाहिए और क्या नहीं. इससे पैरेंट्स और बच्चों की आपसी बोंडिंग भी कम होने लगती है. अगर आप भी टीनेजर बच्चों  (Teenagers) के माता-पिता हैं तो इस स्थिति को बेहतर तरह से समझते होंगे. यहां ऐसे ही कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप बच्चों के साथ अपनी बोंडिंग बढ़ा सकते हैं. इससे बढ़ती उम्र के बच्चे आपसे दूर नहीं होंगे. 

बालों का झड़ना नहीं रुक रहा तो इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, हेयर फॉल नहीं होगा फिर 

टीनेजर बच्चों से कैसे करें बोंडिंग | How To Bond With Teenagers 

सुनने की कोशिश करें 

टीनेज ऐसी उम्र होती है जब बच्चों के पास कहने के लिए बहुत कुछ होता है लेकिन वे हर बात मन में दबाकर रखने की कोशिश करते हैं. अगर पैरेंट्स बच्चों को सचमुच सुनने और समझने की कोशिश करते हैं तो बच्चे माता-पिता (Parents) से खुलकर बात करना शुरू करते हैं. इस उम्र में बच्चों के मन में बहुत से सवाल भी होते हैं जिन्हें वे माता-पिता से तभी पूछने की हिम्मत करते हैं जब उन्हें यह लगता है कि पैरेंट्स उनकी बात सुनेंगे और समझने का प्रयास करेंगे. 

Advertisement
प्यार जताने से ना रोकें खुद को 

बचपन में बच्चे मम्मी-पापा की गोद से दूर नहीं रहते लेकिन बड़े होते-होते चीजें बदलने लगती हैं. टीनेज में आने के बाद बच्चों से माता-पिता को दूरी गहराने नहीं देनी चाहिए. इस उम्र में बच्चे जरूर झिझकने लगते हैं लेकिन आप उन्हें अपना प्यार जताने से ना झिझकें. इससे बच्चे आपके साथ करीबी महसूस करते हैं और खुद भी अपनी भावनाओं को छुपाने से कतराते नहीं हैं. 

Advertisement
बच्चों की जिंदगी में दिखाएं रुचि 

अक्सर ही बच्चे बड़े होते जाते हैं तो पैरेंट्स उनकी जिंदगी में रुचि लेना कम करने लगते हैं. स्कूल में क्या हो रहा है, कौनसा नया प्रोजेक्ट चल रहा है, बच्चे क्या देख और सुन रहे हैं, कहीं किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं या नहीं इन सभी चीजों से पैरेंट्स खासा अनजान रहने लगते हैं. लेकिन, पैरेंट्स के लिए बच्चों के कामों में पहले की तरह ही इंट्रेस्ट दिखाना जरूरी होता है. 

Advertisement
बच्चों पर तंज ना कसें 

बचपन में बच्चे शायद आपके तंज या ताने (Taunts) ना समझ पाते हों, लेकिन बड़े होते हुए उन्हें यह सभी ताने और कड़वी बातें समझ आने लगती हैं और वे मन ही मन पैरेंट्स से दूरी बनाने लगते हैं. ऐसे में पैरेंट्स को अपने शब्दों पर संयम रखने की जरूरत होती है. खासकर बच्चा किस तरह का दिख रहा है, कैसे खुद को कैरी करता है, कैसे तैयार होता है इन सभी चीजों पर कुछ भी बुरा कहने से पहले सोच लेना चाहिए. ये बातें बच्चे के मन को चोट पहुंचाती हैं. 

Advertisement
एकसाथ बनाएं प्लान 

टीनेजर बच्चों के साथ प्लान बनाने से आपकी बोंडिंग उनसे बेहतर होने लगेगी. बच्चों की पसंद की जगह पर जाया जा सकता है, कभी फिल्म देखने, पार्क घूमने, किसी पिकनिक स्पॉट पर, किसी रेस्टोरेंट या कैफे और दूर तक की ट्रिप का भी प्लान बनाया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article