कुकर से निकलने वाले पानी को रोकने के लिए अपनाएं यह किचन हैक्स, फिर नहीं गंदा होगा Kitchen

Kitchen hacks : क्या आप भी जब चावल और दाल बनाते हैं, तो इसका पूरा पानी कुकर से बाहर आ जाता है. तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि कैसे कुकर की सीटी से पानी निकलने को आप आसानी से बंद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kitchen hacks diy : आप इन ईजी टिप्स (Easy Tips) से कुकर से पानी निकलना बंद कर सकते हैं.

Kitchen Tips: दाल चावल बनाना हो, सब्जी बनानी हो या आलू उबालना हो किचन में प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम कुकर में कुछ बनाते हैं, तो इसकी रबड़ के पास से या सीटी के पास से पानी (Water) निकलने लगता है, जिससे कुकर तो खराब होता ही है साथ ही पूरी गैस (Gas) और प्लेटफॉर्म भी खराब हो जाता है. ऐसे में क्या कोई हैक (Kitchen Hack) है जिससे हम इससे छुटकारा पा सकें? तो चलिए हम आपको बताते हैं, कि कैसे आप इन ईजी टिप्स (Easy Tips) से कुकर से पानी निकलना बंद कर सकते हैं.

बाल कुछ ही दिनों में हो जाएंगे कमर तक, बस हरा लेप वाला यह देसी नुस्खा आज से अपना लें

 कुकर इस्तेमाल करने से पहले इन चीजों पर दें ध्यान (how to avoid water while cooking in cooker)

रबड़ की करें सही से जांच 


कई बार ऐसा होता है कि कुकर के ढक्कन पर जो रबड़ लगी होती है वह कहीं से टूट जाती है या ढीली हो जाती है. ऐसे में रबड़ को समय-समय पर चेक करते रहें और अगर ये ढीली है तो आप इस पर थोड़ी सी आटे की लोई या फिर टेप लगाकर इसे सील कर सकते हैं.  

Advertisement

सीटी की करें सही से जांच 

रबड़ चेक करने के अलावा कुकर की सीटी की भी समय-समय पर जांच करते रहे, क्योंकि अगर ये अच्छे से साफ नहीं होती है तो सीटी में भाप नहीं बनती जिसकी वजह से पानी पूरा बाहर निकल जाता है.

Advertisement

कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के सामने बैठने से हो गई हैं आंखें कमजोर, तो इस तरह ठीक करें Eyesight

Advertisement

तेल करें ग्रीस


अगर आपके कुकर में से बहुत ज्यादा पानी निकलता है, तो आपको इसके ढक्कन के किनारे पर थोड़ा सा तेल लगाएं. 

Advertisement

ठंडे पानी से धोएं ढक्कन


अगर कुकर के ढक्कन से बहुत ज्यादा पानी बार-बार निकल रहा है, तो पानी निकलने के बाद ढक्कन खोलें और इसे ठंडे पानी से धोकर दोबारा लगा दें. 

ध्यान रखने योग्य बातें 

  • जब भी आप कुकर गैस पर चढ़ाएं तो आंच को हमेशा मीडियम रखें, क्योंकि तेज आंच पर खाना बनाने से कुकर के बाहर पानी निकल सकता है.
  • कुकर में खाना बनाते समय पानी की मात्रा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि कई बार ज्यादा पानी होने से भी कुकर से पानी बाहर निकल जाता है और कम पानी होने से चीज जल जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऑस्कर विजेता ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम से मिले अनुराग ठाकुर

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: महायुति सरकार में किसे क्या मिलेगा, सामने आया Formula!