रोज सुबह चेहरे पर मलने लगेंगी यह सफेद चीज, तो छूट जाएगा सारा मैल, मिनटों में निखर जाएगी त्वचा 

Glowing Skin: अक्सर ही त्वचा बेजान और रूखी-सूखी नजर आने लगती है जिसकी बड़ी वजह त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स होती हैं. ऐसे में यहां बताया यह छोटा सा नुस्खा दिक्कत को दूर कर देता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Get Glowing Skin: त्वचा निखारने में असर दिखाती हैं घर की ही कुछ चीजें. 

Skin Care: घर के ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जिनका इस्तेमाल करने पर त्वचा निखरने लगती है. स्किन की सही देखरेख की जाए तो स्किन पर दाग-धब्बे नजर नहीं आते और त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो बना रहता है. ऐसी ही एक कमाल की चीज है दूध. आपने दूध को स्किन केयर में तो कई तरह से इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं दूध को यहां बताए तरीकों से चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा पर चार चांद लग जाते हैं. दूध (Milk) एक्ने की दिक्कत को दूर करता है, यह माइल्ड एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, एजिंग साइंस कम करता है, स्किन को मॉइश्चराइज्ड करता है और त्वचा निखारता है सो अलग. जानिए दूध के इस्तेमाल के तरीके. 

डैंड्रफ ने बिगाड़ दी है बालों की खूबसूरती और हर समय सिर पर होती है खुजली, तो लगाकर देख लीजिए यह आयुर्वेदिक हेयर मास्क 

चेहरे पर कच्चा दूध कैसे लगाएं | How To Apply Raw Milk On Face 

कच्चे दूध में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से मॉइश्चर बैलेंस्ड रहता है और चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटती हैं. दूध का इस्तेमाल चेहरे पर क्लेंजर की तरह किया जा सकता है. एक कटोरी में कच्चा दूध (Raw Milk) लें और उसमें रूई डुबोकर चेहरे पर मलें. पूरे चेहरे पर इस तरह से दूध को मलकर लगाने पर मैल छूटने लगता है और डेड स्किन सेल्स हटना शुरू हो जाती हैं. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. 

Advertisement

झाइयों और दाग धब्बों को हल्का कर देती हैं घर की ये 2 चीजें, स्क्रब बनाकर मलेंगी चेहरे पर तो दिखने लगेगा असर 

Advertisement
टोनर की तरह 

कच्चे दूध को चेहरे पर टोनर की तरह भी लगाया जा सकता है. यह हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है और स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी देता है. 2 चम्मच कच्चे दूध में 4 से 5 बूंदे गुलाबजल (Rose Water) की मिला लें. इस मिश्रण को रात के समय चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धोकर हटा लें. स्किन की कसावट भी बढ़ती है. 

Advertisement
फेस मास्क की तरह 

दूध के फेस मास्क (Milk Face Mask) स्किन से दाग-धब्बे दूर करने में असर दिखाते हैं. चेहरे पर लगाने के लिए 2 से 3 चम्मच दूध में बराबर मात्रा में टमाटर के रस को मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाया जा सकता है. टैनिंग हटाने में खासतौर से इस फेस मास्क का असर दिखता है. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

Advertisement
दूध और दही 

आमतौर पर दूध और दही को साथ खाने के लिए तो मना किया जाता है लेकिन इन दोनों चीजों को चेहरे पर लगाने की मनाही नहीं होती है. दूध और दही (Milk and curd) चेहरे पर साथ लगाने से चेहरा निखर जाता है. इस फेस मास्क को भी एंटी-एजिंग फेस मास्क की तरह लगा सकते हैं.  फेस मास्क लगाने के लिए 3 चम्मच दूध में 2 चम्मच दही मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
Topics mentioned in this article