त्वचा से झुर्रियों को हल्का करने के लिए इस एक तेल को रात में लगा सकते हैं चेहरे पर, असर देखकर रह जाएंगे हैरान 

Wrinkle Free Skin: उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तेल को लगाने पर त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Get Rid Of Wrinkles: इस तरह चेहरे से झुर्रियां होने लगती हैं कम. 

Skin Care: चाहे महिला हो या पुरुष कोई नहीं चाहता कि चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आना शुरू हो जाएं. ना सिर्फ उम्र बढ़ने के कारण बल्कि त्वचा की सही तरह से देखरेख ना करने से, धूप के हानिकारक प्रभाव से, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के चलते और खानपान में पोषक तत्वों की कमी से भी त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां (Wrinkles) आने लगती हैं. इन झुर्रियों और फाइन लाइंस को रातोंरात नहीं हटाया जा सकता, लेकिन सही स्किन केयर आजमाया जाए तो धीरे-धीरे ही सही ये झुर्रियां कम हो सकती हैं. यहां जिस तेल का जिक्र किया जा रहा है उस तेल को लगाने पर झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा पाया जा सकता है और त्वचा को जवां बनाए रख सकते हैं. यह तेल है नारियल का तेल. पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का तेल (Coconut Oil) स्किन को एंटी-एजिंग गुण देता है. 

मौसम बदलते ही लग गई है सर्दी-खांसी, तो तुलसी से बना लीजिए यह काढ़ा, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत

झुर्रियों के लिए नारियल का तेल | Coconut Oil For Wrinkles 

नारियल तेल चेहरे को एंटी-एजिंग गुण देता है. इस तेल को लगाने पर स्किन को हेल्दी फैट्स और विटामिन भी मिल जाते हैं जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. इस तेल में पाए जाने वाला लॉरिक एसिड त्वचा को मॉइश्चर देता है और स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मददगार होता है. विटामिन ई से भरपूर होने के चलते नारियल के तेल से स्किन मुलायम बनती है और इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स समय से पहले नजर आने वाली झुर्रियों को हटाते हैं और फाइन लाइंस (Fine Lines) को हल्का करने में असरदार होते हैं. 

लगा सकते हैं सादा 

चेहरे पर निकलने वाली झुर्रियों को हल्का करने के लिए नारियल के तेल को सादा ही त्वचा पर लगाया जा सकता है. इसके लिए चेहरे को पानी से धोकर पोंछें. अब हथेली पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लें और चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मलें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इस तेल को रातभर लगाकर रखा जा सकता है. ऑयली स्किन के लोग एक से डेढ़ घंटे बाद चेहरा धोकर साफ कर सकते हैं. इस तेल को लगाने पर त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से छुटकारा मिलता है और स्किन डैमेज भी कम होता है. 

Advertisement
कैस्टर ऑयल के साथ 

नारियल के तेल को कैस्टर ऑयल (Castor Oil) के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है. झुर्रियों को कम करने में कैस्टर ऑयल का भी अच्छा असर दिखता है. 2 से 3 बूंदें कैस्टर ऑयल की लें और इसे आधा चम्मच नारियल के तेल में मिला लें. अब इस मिक्स किए गए तेल को चेहरे पर लगाएं. एजिंग साइंस कम होने में असरदार होता है यह तेल. 

Advertisement
नारियल तेल और हल्दी 

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी (Turmeric) और नारियल के तेल को फेस मास्क की तरह भी लगाया जा सकता है. आधा चम्मच नारियल के तेल में 2 चुटकी बराबर हल्दी डालें और मिक्स करें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन को हाइड्रेशन मिलता है, एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं, त्वचा बेदाग बनती है और ग्लोइंग नजर आती है सो अलग.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bank Locker Charges News: SBI, ICICI, HDFC और PNB के बैंक लॉकर चार्ज में हुआ बदलाव
Topics mentioned in this article