चेहरे पर ऐसे लगाएंगी नारियल तेल, तो फेस से सारे दाग धब्बे हो जाएंगे गायब

आज इस आर्टिकल में हम आपको नारियल तेल फेस पर कैसे अप्लाई करना चाहिए, उसके बारे में बताने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप सुबह अपने चेहरे से इस तेल को अच्छे से साफ कर लीजिए.

Coconut oil on face : नारियल तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बाल और स्किन को भरपूर पोषण देने में मदद करते हैं.कुछ लोग इसका उपयोग खाना बनाने में भी करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको नारियल तेल फेस पर कैसे अप्लाई करना चाहिए, उसके बारे में बताने वाले हैं. इससे आपकी स्किन बेदाग और निखरी नजर आएगी, तो आइए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में. कम करना है बैली फैट तो ट्राई करें ये मैजिकल ड्रिंक, देखते ही देखते मक्खन की तरह पिघल जाएगा मोटापा

नारियल तेल कैसे अप्लाई करें फेस पर

  • आप रात में फेस को अच्छे तरीके से पानी से साफ कर लीजिए. फिर चेहरे को सुखा लीजिए, इसके बाद दो बूंद नारियल तेल से चेहरे को मसाज दीजिए और सो जाइए. इसके बाद आप सुबह अपने फेस से इस तेल को अच्छे से हटा लीजिए. यह आपकी स्किन को बेदाग और निखरा रखेगा. 

नारियल तेल के नुकसान

- हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. ऐसे में इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिसे अप्लाई करने से पहले आपको जान लेना चाहिए. 

- अगर आप नारियल तेल को बिना अपना स्किन टाइप जानें लगाती हैं, तो फिर यह स्किन एलर्जी (Skin allergy) का कारण हो सकता है. इससे चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं. इससे स्किन अंदर से ड्राई हो सकती है. नारियल तेल को डायरेक्ट फेस पर न अप्लाई करें बल्कि इसको फेस पैक में या फिर एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाना चाहिए. वहीं, यह तेल कभी भी रात में लगाकर नहीं सोना चाहिए. 

नारियल तेल के अन्य फायदे

  • यह दस्त (डायरिया) को कम करने में मदद कर सकता है.
  • यह बुखार से राहत देने वाला हो सकता है.
  • शरीर के दर्द और सूजन की वजह को कम करता है.
  • यह एक असरदार एंटीबैक्टीरियल हो सकता है. 
  • यह ब्लड शुगर कम कर सकता है.
  • अस्थमा के लक्षणों को कम करता है.
  • इसमें एंटी-डर्मेटाइटिस के गुण हो सकते हैं.
  • यह चोट को ठीक करने में मदद कर सकता है.
  • इसमें एंटी-मलेरिया के गुण हो सकते हैं.
  • यह फंगस (एंटी-फंगल) से लड़ सकता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन जंग में रूस ने किया पश्चिम के टैंको की एंट्री का दावा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article