बेसन ही नहीं चावल का आटा भी आपकी स्किन केयर के लिए है लाभकारी यहां जानिए कैसे

चावल का आटा फेस पैक की तरह अप्लाई करने से पहले आप इससे जु़ड़ी कुछ बातें भी जान लीजिए. नहीं तो यह फायदे की जगह नुकसान पहुंचाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चावल का आटा फेस पैक की तरह अप्लाई करने से पहले आप इससे जु़ड़ी कुछ बातें भी जान लीजिए.

Besan face pack : त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए हम कई तरह की क्रीम, फेस पैक, मास्क का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चेहरे की चमक बरकरार रहे और फेस बेदाग नजर आए. कुछ लोग महंगी क्रीम अप्लाई करते हैं जबकि कुछ घरेलू नुस्खे का सहारा लेते हैं. सर्दी के मौसम में लोग बेसन को स्किन केयर का हिस्सा जरूर बनाते हैं. इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर करते हैं. इसके पोषक तत्व स्किन को मुलायम और चमकदार बनाए रखते हैं. वहीं, एक और फेस पैक है, जिसे आप स्किन केयर के रूप में शामिल कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं चावल फेस पैक के बारे में. यह भी आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है...

सर्दियों में बिना धूप भी सुखा सकते हैं कपड़े, जान लीजिए ये देसी जुगाड़

चावल आटा फेस पैक - Rice flour face pack

चावल का आटा फेस पैक की तरह अप्लाई करने से पहले आप इससे जुड़ी कुछ बातें भी जान लीजिए. नहीं तो यह फायदे की जगह नुकसान पहुंचाएगा. सबसे पहले तो आप अपनी स्किन टाइप के बारे में जानिए. अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव और रूखी है, तो फिर आपके लिए चावल आटा फेस पैक त्वचा पर जलन और खुरदुरापन पैदा कर सकता है. इसलिए आप चावल आटा फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. वहीं जिन लोगों को किसी तरह की एलर्जी है उन्हें भी चावल आटा फेस पैक अप्लाई नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

वहीं, आप चावल आटा फेस पैक 10 से 15 मिनट से ज्यादा चेहरे पर लगाकर न रखें. इसके बाद आप ठंडे पानी या फिर गुनगुने पानी से चेहरे को क्लीन कर लीजिए. इसके बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से क्लीन कर लीजिए. 

Advertisement

वहीं, आप चावल का आटा फेस पैक तैयार करने के लिए 1 बड़ा चम्मच चावल लीजिए और इसे अच्छे से पीस लीजिए, फिर इसमें हल्का पानी और एलोवेरा जैल मिक्स करके चेहरे पर लगाइए. इसको लगाने के बाद आप फेस को अच्छे से क्लीन कर लीजिए.  

Advertisement

चावल आटा फेस पैक

  • चावल का आटा एक नैचुरल एक्सफोलिएटर (त्वचा कोमल बनाने वाला) है.
  • यह त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
  • त्वचा पर होने वाले संक्रमण या दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं.
  • इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार बन सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Katihar रेलवे स्टेशन पर बिगड़े हालात, यात्रियों ने ट्रेन पर चला दिए लाठी-डंडे
Topics mentioned in this article