क्या प्याज नए बाल उगा सकते हैं? प्याज का रस बालों में कितनी देर लगाना चाहिए, जान‍िए यहां

बालों में रोज प्याज का रस लगाने से क्या होता है? आजकल बाल झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है. ऐसे में बालों को खास ध्यान रखना जरूरी होता है. बालों की हेल्थ के लिए लोग प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं. आपको प्याज के रस के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रात को प्याज का रस लगाने से क्या होता है?

Onion Juice For Hair: आजकल का लाइफस्टाइल (Unhealthy Lifestyle) ऐसा हो गया है जिसका असर बालों पर बहुत ज्यादा पड़ता है. रूखे बालों से लेकर बाल झड़ने (Hair Fall) तक की समस्या आज के समय में आम हो गई है. बालों को हेल्दी रखने के लिए लोग प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं. ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह बालों को मजबूत बनाता है और उन्‍हें झड़ने से रोकता है। प्‍याज के रस में मौजूद सल्फर बालों के फॉलिकल्स को पोषण देता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. कई लोग बालों में चमक लाने के लिए भी प्याज के रस (Onion Juice) का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग तो डायरेक्ट प्याज का रस बालों में लगाते हैं तो कुछ लोग इसमें कई चीजें मिलाकर इस्तेमाल करते हैं ताकि बालों को घना और हेल्दी बनाया जा सके. आइए आपको प्याज के रस के बालों में इस्तेमाल के बारे में बताते हैं.

रात को बालों में तेल लगाकर सोने से क्या होता है? बालों को दोबारा उगाने और मोटाई के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है



प्याज का रस बालों में कितनी देर लगाना चाहिए? (How long should you applied to hair)


प्याज का रस बालों में 30 मिनट से 1 घंटे तक लगाना सबसे अच्छा होता है. इसे बालों में लगाने के बाद सिर को शावर कैप से ढक लें ताकि रस अच्छी तरह से अपना काम कर सके. कुछ लोग इसे रात भर भी लगा कर रखते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है.  इसे केवल 30 मिनट ही लगाएं. इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैम्पू धो लें और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ताकि बालों से प्‍याज की स्मेल चली जाए.

 

बालों में प्याज का रस लगाने के क्या नुकसान हैं? (Side Effect Of Use Of Onion Juice)


प्याज का रस वैसे तो बालों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उनके लिए ये थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है.  प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जो कुछ लोगों की संवेदनशील त्वचा पर जलन, खुजली और रेडनेस का कारण बन सकती है. वहीं जिन लोगों को प्याज से एलर्जी होती है उनके सिर पर सूजन या चकत्ते हो सकते हैं.



प्याज से 1 हफ्ते में बाल तेजी से कैसे बढ़ते हैं?  (hair grow faster in 1 week)


एक हफ्ते में बालों को तेजी से बढ़ाना थोड़ा मुश्किल काम है, क्योंकि बालों की ग्रोथ की एक लिमिट होती है. हालांकि, प्याज का रस बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाकर उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. इसे सही तरीके से लगाने से बालों का झड़ना एक हफ्ते में काफी कम हो जाता है.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपावली पर भव्य अंदाज में सजी अयोध्या नगरी, देखिए Ground Report
Topics mentioned in this article