कितना हेल्दी है आपका रिश्ता? Couple Therapist के इन 7 सवालों से लगा लें पता

How to check your relationship: कपल थेरपिस्ट ने 7 सवाल बताए हैं, जो आपके रिलेशनशिप को टेस्ट करने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन सवालों से टेस्ट करें अपना रिश्ता

Love Relationship Tips: क्या आप टेस्ट करना चाहते हैं कि आपका रिलेशनशिप कितना हेल्दी है? अगर हां, तो इसे लेकर कपल थेरपिस्ट जेफ गुएंथर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में थेरपिस्ट ने 7 सवाल पूछे हैं. थेरपिस्ट बताते हैं, अगर इन सभी सवालों का जवाब 'सही' (True) है, तो यकीनन आपका रिश्ता हेल्दी है और अगर नहीं, तो आपको अपने रिश्ते को और समझने की जरूरत है. आइए जानते हैं क्या है ये सवाल-

बहुत यूनिक है Lalu Yadav के पोते का नाम, मतलब जानकर हर कोई कर रहा तारीफ, जानें क्या है खास

इन सवालों से टेस्ट करें अपना रिश्ता

सवाल नंबर 1- मैं इस रिश्ते में वाकई खुश हूं और इस रिलेशनशिप में मेरी ग्रोथ हो रही है, सही या गलत?

सवाल नंबर 2- मैं अपने पार्टनर को इमोशनली ट्रस्ट करती हूं/करता हूं और मेरा पार्टनर मेरी कमजोरियों का फायदा नहीं उठाता है, सही या गलत?

सवाल नंबर 3- जब कुछ अच्छा होता है, तो मैं सबसे पहले अपने पार्टनर को बताना चाहता/चाहती हूं और मुझे भरोसा है कि वो मेरे लिए खुश होंगे, सही या गलत?

सवाल नंबर 4-  मुझे इस रिश्ते में अपने विचारों, आदतों या सपनों को छिपाना नहीं पड़ता, सही या गलत?

सवाल नंबर 5- जब मैं कोई सीमा तय करता/करती हूं, तो मेरा पार्टनर इसे सम्मान और समझदारी से स्वीकार करता है, न कि नाराजगी या दूरी से, सही या गलत?

Advertisement

सवाल नंबर 6- मैं अभी भी अपनी लाइफ, दोस्तों, अपने शौक और फैसलों पर पूरा कंट्रोल महसूस करता/करती हूं, सही या गलत?

सवाल नंबप 7- अगर कोई करीबी दोस्त ऐसा ही रिश्ता बताए, तो मैं उनके लिए सच्चे दिल से खुश होऊंगा/होऊंगी, सही या गलत?

Advertisement

कपल थेरपिस्ट बताते हैं, अगर इनमें से कुछ सवालों का जवाब 'गलत' है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, यह समझना जरूरी है कि ऐसा क्यों है. इस सवालों को ध्यान से समझें और इसे लेकर अपने पार्टनर से खुलकर बात करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat: क्या ज्यादातर भारतीय परिवार तीन बच्चे पाल सकते हैं? | Election Cafe