Skin care : वायु प्रदूषण कैसे आपकी स्किन को पहुंचाता है नुकसान जानें यहां पर

Skin care tips : आखिर खराब गुणवत्ता वाली हवा से हमारी स्किन को क्या-क्या नुकसान पहुंचता है उसके बारे में बताएंगे ताकि आप इससे एहतियात बरत सकें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आपकी स्किन वायु प्रदुषण के संपर्क में आती है तो इससे जलन महसूस होने लगती है.

Air pollution effects on face : आजकल स्किन से संबंधित परेशानियां बहुत आम हो गई है. स्किन पर रैशेज, दाने पस वाले चेहरे सुंदरता (beauty tips) को खराब कर देते हैं. आपको बता दें कि त्वचा संबंधी परेशानियों का कारण आजकल वायु प्रदूषण है. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है. आखिर खराब गुणवत्ता वाली हवा से हमारी स्किन (Skin care tips) को क्या-क्या नुकसान पहुंचता है उसके बारे में बताएं ताकि आप इससे एहतियात बरत सकें.

वायु प्रदूषण से स्किन को क्या नुकसान होता है | How air pollution damages the skin

- अगर आपकी स्किन वायु प्रदूषण के संपर्क में आती है तो इससे जलन महसूस होने लगती है. इसके अलावा आंखों में भी इरिटेशन महसूस होती है.

- प्रदूषण के कारण आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं. इसके अलावा आंखों के नीचे झुर्रियां भी होने लगती हैं. क्रो फीट लाइन ढ़ीली हो जाती है.

- इसके कारण आप समय से पहले बूढ़े नजर आने लगते हैं. क्योंकि खराब हवा से कई टॉक्सिन्स चेहरे पर जमा हो जाते हैं. इससे एक्ने और झाइयां फेस पर बढ़ जाती हैं.

- कई बार वायु प्रदूषण के कारण चेहरे पर लाल चकत्ते निकल आते हैं. जो आपके चेहरे को भद्दा बनाते हैं. ऐसे में आपको कुछ एहतियात बरतने की जरूरत है.

वायु प्रदूषण से कैसे बचें

- जब भी बाहर से आएं चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से अच्छे से साफ करें. इसके बाद साफ पानी से फेस को धो लीजिए. इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज कर लीजिए. 

- इसके अलावा जब भी आप घर से बाहर निकलें तो फेस को कवर करके सनस्क्रीन लगाकर ही निकलें. कोशिश करें जब कोई जरूरी काम हो तभी घर से निकलें.

- वहीं, अगर आपको ज्यादा स्किन से संबंधित परेशानी महसूस हो रही है तो त्वचा संबंधी विशेषज्ञ से बात करें. इसके अलावा रेटिनॉल और विटामिन-सी जैसे इंग्रीडिएंट्स को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लीजिए.   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article