30 की उम्र में त्वचा ना दिखने लगे 50 जैसी, इसीलिए लगाना शुरू कर दीजिए होममेड स्किन टाइटनिंग मास्क 

Skin Tightening Face Mask: उम्र बढ़ने से पहले ही त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखने लगी हैं तो हफ्ते में एक बार लगाना शूरू कर दीजिए स्किन टाइटनिंग फेस मास्क. जानिए घर पर कैसे बनाते हैं इन्हें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Packs For Wrinkles Removal: इन फेस पैक्स से पलट जाएगी त्वचा की काया. 

Skin Care: उम्र बढ़ने लगती है तो जायजतौर पर त्वचा भी पर भी बढ़ती उम्र के निशान नजर आने लगते हैं. माथे पर लकीरें पड़ने लगती हैं तो गालों की स्किन ढीली. वहीं, आंखों के आस-पास भी झुर्रियां (Wrinkles) नजर आना शुरू हो जाती हैं. लेकिन, कई बार त्वचा की सही तरह से देखरेख ना करने पर, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से और खानपान या जीवनशैली की खराब आदतों के चलते भी त्वचा बूढ़ी होने लगती है और व्यक्ति 30 की उम्र में भी 50 का नजर आने लगता है. आपको अगर चेहरे पर अभी से झुर्रियों के निशान दिखने लगे हैं तो आज से ही लगाना शुरू कर दीजिए ये स्किन टाइटनिंग फेस मास्क. इन फेस मास्क (Face Mask) या फेस पैक्स को हफ्ते में एक बार लगाने पर चेहरे को टाइनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. 

एक्सपर्ट ने बताया बालों को बढ़ाने के लिए रोजमेरी हेयर ग्रोथ स्प्रे बनाने का तरीका, लटें होने लगेंगी घनी

होममेड स्किन टाइटनिंग फेस मास्क | Homemade Skin Tightening Face Mask 

यहां बताए फेस पैक्स बनाने बेहद आसान हैं और इन फेस पैक्स को बनाने के लिए घर की ही चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. हफ्ते में एक बार भी यह फेस मास्क लगा लिए जाएं तो झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने में असर दिखता है और स्किन की कसावट बढ़ती है. 

खीरे का फेस मास्क 
  1. खीरे को पीसकर और स्मूद पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है. 
  2. खीरे के पेस्ट में दही मिलाकर फेस मास्क बनाएं. 
  3. एक चम्मच दही में 2 चम्मच खीरे का पेस्ट मिलाया जा सकता है. 
  4. खीरे के फेस मास्क (Cucumber Face Mask) को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  5. यह फेस मास्क चेहरे को टाइटनिंग इफेक्ट्स देता है और इससे त्वचा पर ताजगी आती है सो अलग. 
पपीते का फेस मास्क 
  1. पपीता स्किन टाइटनिंग गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को जवां बनाने में असरदार है. 
  2. फेस मास्क बनाने के लिए पपीते के एक से दो टुकड़े लेकर पीस लें. 
  3. इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. 
  4. इस फेस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. 
  5. हफ्ते में एक बार या फिर 2 बार इस फेस मास्क को लगाया जा सकता है. 
बेसन का फेस मास्क 
  1. बेसन त्वचा के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है. 
  2. बेसन (Besan) से स्किन को टाइटनिंग, एक्सफोलिएटिंग और ब्राइटनिंग गुण मिलते हैं. 
  3. 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार दही और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. 
  4. इस फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  5. त्वचा पर निखार नजर आने लगता है. 
केले का फेस मास्क 
  1. केले से बना फेस मास्क (Banana Face Mask) स्किन को कसावट देता है. 
  2. इस फेस मास्क से स्किन टेक्सचर बेहतर होने में भी मदद मिलती है और त्वचा ड्राई नहीं दिखती है. 
  3. फेस मास्क बनाने के लिए एक केला लेकर अच्छे से मसल लें. 
  4. अब केले में शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. 
  5. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India for the World: Hygiene, Health और Technology से ग्लोबल हेल्थ मॉडल बनेगा भारत
Topics mentioned in this article