सफेद बालों को जड़ से काला कर देगा यह तेल, काले बाल पाने में नहीं लगेगी बहुत मेहनत 

White Hair Home Remedies: घर पर ही ऐसा तेल बनाकर लगाया जा सकता है जो बालों की सफेदी को दूर करता है. इस तेल से बालों को जड़ों से काला होने में मदद मिलती है. जानिए इस तेल को बनाने का तरीका. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Homemade Oil For White Hair: इस तेल से सफेद बाल होने लगते हैं काले.

Hair Care: उम्र बढ़ती है तो बाल सफेद होने लगते हैं, इसके अलावा कम उम्र में भी बालों के सफेद होने की दिक्कत होने लगती है. धूप, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स, जेनेटिक्स और खानपान में पोषक तत्वों की कमी भी बालों के सफेद होने का कारण बनती है. दिक्कत तब आती है जब इन चंद सफेद बालों (White Hair) को काला करने के लिए डाई का इस्तेमाल करना बेतुका लगता है और जो बाल सफेद दिख रहे हैं उन्हें भी जस का तस नहीं छोड़ा जा सकता है. ऐसे में इन सफेद बालों को काला करने के लिए घर पर ही ऐसा तेल बनाकर लगाया जा सकता है जो बालों की जड़ों से सिरों तक उनकी फीकी रंगत को गहरा करने का काम करता है जिससे बाल काले हो जाते हैं. इस तेल को बनाना भी बेहद आसान है. 

यूरिक एसिड को शरीर से निचोड़कर निकाल देंगी ये 5 हर्बल टी, निकल जाएगी सारी गंदगी

सफेद बालों के लिए होममेड तेल | Homemade Oil For White Hair 

सफेद बालों को काला करने वाला तेल बनाने के लिए आपको 4 से 5 आंवला, 2 करी पत्ते (Curry Leaves) के गुच्छे, कटोरी भरकर सरसों का तेल और 5 चम्मच के करीब अरंडी के तेल की जरूरत होगी. इस बात का ध्यान रहे कि ज्यादा तेल बनाने के लिए आप सामग्री को बढ़ा भी सकते हैं. 

तेल बनाने के लिए आंवले और करी पत्ते को धूप में रखकर सुखा लें. जब ये दोनों ही चीजें सूख जाएं तो इन्हें पीसकर पाउडर बना ले. अगले स्टेप में आपको सरसों के तेल को बर्तन में डालें. इस तेल में करी पत्ते और आंवले का पाउडर (Amla Powder) डाल लें. इसमें अरंडी का तेल डालें और डबल बॉइलर में इस तेल को पकाएं, यानी कि आपको इस तेल को सीधा आंच पर नहीं रखना है बल्कि आंच पर किसी दूसरे बर्तन में पानी भरकर उबालने के लिए रखें, उसके ऊपर इस तेल वाले बर्तन को रखें जिससे पहले बर्तन की भाप से यह तेल पकना शुरू हो जाए. इस तेल को तकरीबन 10 से 15 मिनट तक पकाएं.

Advertisement

जब तेल पक जाए तो इससे ठंडा करने के लिए साइड रख दें. तेल ठंडा हो जाने के बाद आपको इसे छानना है. तेल छानने के लिए किसी मलमल या सूती के कपड़े को दूसरे बर्तन के ऊपर बिछाएं और इसपर इस तेल को उड़ेलें. तेल छनकर नीचे आ जाएगा और ऊपर कपड़े पर आंवले और करी पत्ते का पाउडर रह जाएगा. 

Advertisement

बर्तन में जो छना हुआ तेल निकला है उसे सफेद बालों पर लगाने से बाल जड़ों से काले बनना शुरू हो जाते हैं. इस तेल से बालों को मजबूती मिलती है, बालों को इस तेल से प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 

करी पत्ते, मेथी दाना और नारियल के तेल को पकाकर अगर सिर पर लगाया जाए तो इससे भी बालों को काला बनने में मदद मिलती है. सफेद बालों पर यह नुस्खा अच्छा असर दिखाते हैं. इसके अलावा, काले कलौंजी के दानों को तेल में पकाकर सिर पर लगाने से भी सफेद बाल काले हो सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
US Deported Indians: भारतीयों की वापसी पर Anil Vij का बयान, कहा- Donald Trump ने गलती नहीं की
Topics mentioned in this article