Hair Care: उम्र बढ़ने लगती है तो बाल सफेद होना भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सफेद बाल अच्छे नहीं लगते हैं और इसीलिए वे इस जद्दोजहद में लगे रहते हैं कि किस तरह सफेद बालों को काला किया जाए. इसके लिए बाजार से तरह-तरह की हेयर डाई (Hair Dye) खरीदकर लाई जाती हैं लेकिन ये हेयर डाई केमिकल्स से भरपूर होती हैं और इनसे बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान होता है. ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह घर पर ही हेयर डाई बनाई जा सकती है. यह हेयर डाई प्राकृतिक होती है और बालों को काला करने के साथ ही मुलायम बनाती है जिससे बाल नकली नहीं लगते और ना ही बालों की खूबसूरती जरा भी कम होती है.
रूखेपन से खिंची-खिंची दिखती है त्वचा, तो जान लीजिए मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका
सफेद बालों के लिए होममेड हेयर डाई | Homemade Hair Dye For White Hair
इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको एक कप मेहंदी, 3 चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच कॉफी की जरूरत होगी. हेयर डाई तैयार करने के लिए सबसे पहले आंवला और मेहंदी (Mehendi) को एकसाथ मिलाकर इसमें पानी डालें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसमें कॉफी का पाउडर डालकर मिलाएं. ध्यान रहे कि यह पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा या बहुत ज्यादा पतला ना हो.
हेयर डाई बनाने के बाद इसे बालों पर 40 से 50 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. आप इसे एक घंटे तक भी सिर पर लगाकर रख सकते हैं. इस हेयर डाई से बालों की रंगत काली हो जाती है. इसका असर महीनेभर रहता है इसीलिए इसे महीने में एक बार ही लगाने की जरूरत होती है.
- अगर आपके बाल अभी ही सफेद होना शुरू हुए हैं आप नारियल में नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. इससे बालों को काला बनने में मदद मिलती है. एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. इस तेल को सिर पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल करने पर बाल प्राकृतिक तौर पर काले होने लगते हैं.
- नारियल के तेल में आंवला पाउडर (Amla Powder) और काली चायपत्ती का पानी मिलाकर भी सिर पर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को आधे से एक घंटे तक सिर पर लगाए रखने के बाद धोकर हटाया जाए तो बालों को काला होने में मदद मिलती है. इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार आजमाकर देखा जा सकता है.
- कलौंजी का पाउडर, चायपत्ती का पाउडर और कॉफी पाउडर (Coffee Powder) को मेहंदी में मिलाकर लगाने पर भी अच्छी हेयर डाई तैयार हो जाती है. इस हेयर डाई को बालों पर लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.