जानिए बालों को काला करने वाला हेयर ऑयल घर में कैसे कर सकते हैं तैयार

आइए जानते हैं कुछ ऐसे होममेड हेयर ऑयल जिनकी मदद से व्हाइट हेयर (Homemade hair oil for Grey hair) को बगैर डाई के काला किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसमें लिनोलिक एसिड होता है, जो यह हेयर फॉलिकल्स को पोषण देकर उन्हें मजबूती देता है. 

Homemade hair oil for Grey hair:  अधिकतर लोग सफेद बालों (Gray hair) को छिपाने के लिए केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कई लोगों को सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए कुछ चीजों से घर में हेयर ऑयल (Homemade hair  oil ) और हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है. ये हेयर ऑयल और मास्क नैचुरल होने के साथ-साथ बालों का कलर लौटाने में मददगार साबित हो सकते हैं. घर में तैयार हेयर ऑयल और मास्क का यूज सफेद बालों के लिए आसानी से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे होममेड हेयर ऑयल जिनकी मदद से व्हाइट हेयर (Homemade hair oil for Gray hair) को बगैर डाई के काला किया जा सकता है.

ये 3 योगासन कर लिया रूटीन में शामिल तो बुढ़ापे में भी चेहरे की चमक और कसाव रहेगी कायम

सफेद बालों के लिए होममेड हेयर ऑयल - Homemade hair oil for Grey hair

कलौंजी और सरसो तेल

एक कप कलौंजी को कांच के बाउल में रात भर भिगोकर रखें. सुबह कलौंजी को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. लोहे की कड़ाही में सरसो तेल को गर्म करें और उसमें पेस्ट डालकर पकाएं. इस मिश्रण को तब-तक पकाएं जब तक यह आधा न रह जाए. पेस्ट को ठंडा करें और मलमल के कपड़े से छान लें. इस तेल को कांच की बोतल में स्टोर कर सकते हैं. सफेद बालों को कुदरती रंग लौटाने के लिए इस ऑयल को बालों पर अच्छी तरह अप्लाई करें और रात भर लगा रहने दें. सुबह बालों को किसी कैमिकल फ्री शैंपू से साफ करें. कुछ सप्ताह तक लगातार इस उपाय को अपनाने से बालों का कुदरती रंग लौट आएगा और उनके सफेद होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.

Advertisement

बालों के लिए फायदेमंद है कलौंजी

इसमें लिनोलिक एसिड होता है, जो यह हेयर फॉलिकल्स को पोषण देकर उन्हें मजबूती देता है. 

कलौंजी से स्कैल्प को सीबम प्रोड्यूस करने में मदद मिलती है.

कलौंजी का तेल मेलेनिन के नुकसान को रोकता है.

सरसों का तेल डैमेज बालों को नमी देता है और इससे बालों की सेहत बेहतर रहती है.

बालों को काला करने के लिए होममेड हेयर मास्क

सामग्री

4 बड़े चम्मच नारियल तेल, 8-10 करी पत्ते, 2 चम्मच मेथी के बीज, 2 चम्मच कलौंजी के बीज

विधि

सभी सामग्री को मिलाकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें और इसे बालों के जड़ों से लेकर लंबाई पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. पेस्ट को आधे घंटे लगाने के बाद बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से साफ करें. कुछ हफ्तों में बालों के रंग में अंतर नजर आने लगेगा. उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या को इस होममेड हेयर मास्क से काफी फायदा हो सकता है.

Advertisement

होममेड हेयर ऑयल और मास्क का फायदा

होममेड हेयर ऑयल और मास्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये किसी भी तरह के कैमिकल से पूरी तरह से फ्री होते हैं और इनसे किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता है. इसके साथ साथ ही इन्हें तैयार करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: Sealdah Court के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन, बताया सजा से क्यों हैं नाखुश
Topics mentioned in this article