अगर आपके ऊपरी होंठ पर हो गया है पिगमेंटेशन तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, जानिए यहां

Home remedy for upper lips : अगर आपके मुंह के चारों ओर डार्कनेस हो गई है पसीने और वैक्स कराते-कराते, तो अब से यहां बताए जा रहे घरेलू नुस्खों को अपना लीजिए फिर देखिए कैसे स्किन साफ हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Santare के छिलके के पाउडर से भी आप अपर लिप्स की डार्कनेस को कम कर सकती हैं.

Home remedy tips : चेहरे की सुंदरता में होंठ की भी अहम भूमिका होती है. इसलिए लोग बाल, आंख नाक के बाद लिप्स को निखारने में लगे रहते हैं. कभी उसे लिप ग्लॉस से तो कभी सुंदर लिप शेड से सजाते हैं लेकिन जब शरीर के इस सुंदर अंग पर पिगमेंटेशन की नजर लग जाए तो फिर पूरे चेहरे की शोभा बिगड़ जाती है. अगर आपके मुंह के चारों ओर डार्कनेस (darkness around mouth reason) हो गया है पसीना और वैक्स कराते-कराते, तो अब से यहां बताए जा रहे घरेलू नुस्खों को अपना लीजिए फिर देखिए कैसे स्किन साफ हो जाती है.

अपरलिप का कालापन कैसे करें कम | How to get rid of Upperlip darkness

- सबसे पहला नुस्खा है आप नींबू और चीनी से स्क्रब करें होंठ के ऊपरी हिस्से को क्योंकि इसमें सैट्रिक एसिड गुण मौजूद होता हैं, जो त्वचा पर होने वाले कालेपन को हटाने में मदद करता है और स्किन को मॉश्चराइज़ करता है.

- दूसरा नुस्खा है आलू का रस. यह ब्लीच का अच्छा काम करता है. इसको लिप के ऊपरी हिस्से पर रगड़कर कालापन दूर कर सकती हैं.

- हल्दी भी होंठ के ऊपरी हिस्से का कालापन कम करने के लिए बहुत अच्छा होता है. यह औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. आप इसे टमाटर के ताजे रस में एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपर लिप्स लगा लीजिए उसके बाद पानी से धो लें फिर देखें कैसे होता है साफ.

-संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है. इससे कालापन दूर हटाने में मदद मिलेगी. आप संतरे के छिलके का पाउडर पेस्ट की तरह बनाकर लिप्स पर 15 मिनट के लिए लगा लें, फिर साफ पानी से धो लेना है देखिए कैसे कालापन दूर होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article