Skin care tips : ठंडियों में Dry skin में कैसे लाएं नमी, जानिए यहां असरदार Home remedy

Skin care tips : ड्राई स्किन वालों को चाहिए होती है ऐसी क्रीम या नुस्खा जो उनकी स्किन में नमी बनाए रखे तो चलिए जानते हैं उनके बारे में जो आपके बहुत काम आने वाले हैं. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
बादाम का तेल (almond oil) ठंड के मौसम में जरूर हाथ पैर में अच्छे से लगा लें.

Dry skin care tips : ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी किसी चीज को लेकर अगर होती है तो वो है त्वचा को लेकर. इस मौसम में जिनकी स्किन ड्राई और सेंसिटिव (sensitive skin) होती है उनकी त्वचा तो देखने लायक नहीं होती है. ऐसे में उन्हें चाहिए होती है ऐसी क्रीम (cream) या नुस्खा जो उनकी स्किन (Skin care routine) में नमी बनाए रखे तो चलिए जानते हैं उनके बारे में जो आपके बहुत काम आने वाले हैं. 

- पहला तरीका है नारियल तेल लगाने का वो है अपने हथेलियों पर लीजिए और उससे चेहरे को अच्छे से मालिश करें जब तक की तेल फेस पर पूरी तरह से सूख ना जाए. इससे आपके फेस पर नेचुरल ग्लो आएगा.

- बादाम का तेल (almond oil) ठंड के मौसम में जरूर हाथ पैर में अच्छे से लगा लें. इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई (vitamin e) आपकी स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है.

- जैतून का तेल भी इसमें शामिल है. यह औषधीय तेल एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इससे मुंहासे और छिद्रों का इलाज करने में मदद मिलती है.

- हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे पर शहद (Honey) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे लगाने के बाद कई दिनों तक त्वचा मुलायम और नर्म रहेगी. इस्तेमाल के लिए एक चम्मच शहद को चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मलें और फिर तकरीबन 10 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. आपको स्किन पर फर्क महसूस होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Khan News: Iddat Case में अदालत रिहा कर भी देती तो इमरान खान को अंदर रखने की तैयारी थी