Rat Home Remedies: चूहे घर में बिन बुलाए मेहमानों की तरह आकर रहते हैं. घर में खाना चुराने से लेकर उन्हें खराब करने और यहां-वहां गंदगी फैलाने जैसे सभी काम ये चूहे (Rats) करते हैं. हद तो तब हो जाती है जब रसोई (Kitchen) का कोई समान हटाते ही चूहा एकदम से पैरों के ऊपर से झपट्टा मारते हुए भागता है. आपके साथ भी अगर बिलकुल ऐसा ही होता है तो आप इन चूहों को भगाने के उपाय खोज ही रहे होंगे. तो चलिए, बिना किसी देरी के जानें कि किस तरह कुछ आसान से घरेलू उपायों से इन चूहों को घर से निकाला जाए.
चूहों से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats
प्याज चूहों को प्याज (Onion) की बदबू से चिढ़ है क्योंकि यह उनके लिए टॉक्सिक साबित होती हैं. आप चूहों के घूमने वाली जगह पर प्याज छीलकर रख सकते हैं. हालांकि, अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो यह उसके लिए भी सही नहीं साबित होगा इसलिए प्याज को हर दिन बदलते रहें जिससे इसकी बदबू चूहों को ही प्रभावित करे.
लाल मिर्च को लंबे समय से इन चूहों और कीटों को भगाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. जहां से चूहे आते हैं और जहां भी उनका ठिकाना है वहां आप चिली फ्लेक्स या लाल मिर्च पाउडर (Chilly Powder) छिड़क सकते हैं.
चूहे मारने के लिए लहसुन से दवा तैयार करना आसान है. पानी में लहसुन (Garlic) को बारीक काटकर मिला लें. आप लहसुन की कलियों को भी घर में जगह-जगह रख सकते हैं.
लौंग या लौंग के तेल को भी चूहों (Rats) को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में लपेटें और यहां-वहां रख दें. लौंग के तेल का भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
चूहों को पेपरमिंट की गंध बिलकुल बर्दाश्त नहीं है. एक रूई में पेपरमिंट लगाकर चूहों के घूमने की जगह पर छोड़ दें. चूहे खुद ही दूर भागते नजर आने लगेंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.