Hair mask : केले का हेयर मास्क लगाने से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है.
Hair care tips: स्त्री की सुंदरता बालों से होती है, इसलिए वह उसको लेकर बहुत पॉजेसिव रहती हैं. बालों की सेहत में उनको जरा सी भी गड़बड़ी नजर आती है, तो वह उसे ठीक करने का उपाय ढूंढने लग जाती हैं. वैसे तो बालों से जुड़ी कई परेशानियों (hair problem) का सामना लड़कियां और महिलाओं को करना पड़ता है, लेकिन एक जो समस्या है बहुत आम है, दो मुंहे बालों (splitend) की. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आपको इससे राहत मिल जाएगी.
दो मुंहे बालों से ऐसे मिलेगी निजात | Home remedies to get rid of hair splitend
- पहला तरीका है बालों में तेल लगाइए फिर कॉटन की टॉवल लीजिए और उसे गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लीजिए उसके बाद बाल में पगड़ी की तरह लपेट लीजिए. अब 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. ऐसा आप तीन से 4 बार करिए.
- आजकल केमिकल युक्त शैंपू का लोग इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, इसलिए भी दो मुंहे बालों की समस्या ज्यादा हो रही है. ऐसे में आपको हर्बल शैंपू का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि यह केमिकल फ्री होते हैं.
- अंडे के इस्तेमाल से भी दो मुंहे बालों से निजात पाया जा सकता है. अंडे की जर्दी कंडीशनर का काम करती है, जिससे बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं.
- पपीते से भी दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है. इसके लिए क्रश किया हुआ पपीता लें और उसमें 3 बड़े चम्मच दही डालें फिर, बालों की जड़ो में अच्छे से लगा लें. यह निश्चित रूप से आपके बालों की सेहत के लिए अच्छा साबित होगा.
- केला भी दो मुंहे बालों के लिए फायदेमंद होता है. इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन सी, ई, ए बाल की सेहत के लिए अच्छा होता है. बस आपको एक केला लेना है और मैश करके बालों में मास्क की तरह लगा लेना है. फिर कुछ देर बाद शैंपू से धो लेना है.
- गुनगुने तेल से बालों में चंपी देने से उनकी सेहत अच्छी बनी रहती है. इसके लिए आपको बाल धुलने से पहले 10 मिनट बालों में मसाज जरूर देनी है. फिर देखिए कैसे दो मुंहे बाल गायब होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्वीर
Featured Video Of The Day
Amit Shah का Ambedkar पर दिए गए बयान पर क्या मौका चूक गया विपक्ष? | NDTV Election Cafe