इन घरेलू उपायों से स्किन पर Insect Bites के बाद भी लाल चकत्ते नहीं पड़ते.
Home Remedies: छोटे-छोटे कीड़े कई तरह के होते हैं और कई तरह से परेशान भी करते हैं. मच्छर (Mosquito) खून चूसता है तो बाकी सिर्फ हल्का काट ही जाएं तो सूजन और जलन होने लगती है. कीड़ा काट जाने पर ठीक से ना खुजा सकते हैं और ना ये समझ आता है कि इनपर लगाएं तो लगाएं क्या. लेकिन, आपको पता होना चाहिए कि ऐसे बहुत से घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें आप कीड़ा के डंक (Insect Stinger) मार जाने के तुरंत बाद आजमा सकते हैं. इनके इस्तेमाल से ना ही आपको जिस जगह कीड़ा काटा है वहां दर्द होगा और ना ही खुजली और जलन.
कीड़ा काटने के घरेलू उपाय | Home Remedies For Insect Bites
- अगर किसी कीड़े ने डंक मारा है तो सबसे पहले उस डंक को या उसके जहर को स्किन से निकालें. आप ब्रश, कार्ड या टेप की मदद ले सकते हैं. फिर स्किन के उस हिस्से को साबुन से अच्छी तरह धो लें.
- कीड़े की काटी हुई जगह पर खुजली हो रही है तो बैकिंग सोडा को पानी में मिलाकार पतला पेस्ट बनाएं और स्किन पर लगा लें.
- शहद के एंटीस्पेटिक गुण के कारण इसे डंक वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है.
- एलोवेरा लगाने से स्किन पर डंक का असर कम हो जाएगा.
- मच्छर के काटने पर तुलसी की पत्ती रगड़ने से जलन या खुजली नहीं होती.
- एस्पिरिन को पानी में मिलाकर डंक वाली जगह पर लगाने से जलन बंद हो जाती है.
- ठंडी बर्फ को कीड़े काटने (Bug Bite) वाली जगह पर लगाने से डंक स्किन में नहीं फैलता.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
छोटा पैकेट, बड़ा धमाका : राजस्थानी बच्चे ने लोकगीत से मोह लिया इंटरनेट को
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी