एड़ियों का फट कर हो गया है बुरा हाल तो आजमाइए ये घरेलू नुस्खा, कुछ दिन में हो जाएंगी एकदम कोमल

home remedy for cracked heel: आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां पर हम कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं जिससे आपको फटी एड़ियों से जल्द ही आराम मिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Boroline को फटी ए़़ड़ियों को ठीक करने में कारगर होते हैं.

Ankle remedy : कुछ लोगों की एड़ियां ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा फटती हैं. कुछ लोगों के पैर से तो खून निकलने लग जाता है. ऐसे में समझ नहीं आता है क्या किया जाए. लेकिन कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें ये समस्या हमेशा बनी रहती है जिसके चलते उन्हें अपने पैर को लेकर बहुत असहज महसूस होता है. इसके कारण वो हमेशा शॉक्स पहनकर चलते हैं. लेकिन अब आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां पर हम कुछ ऐसे नुस्खे (home remedy for cracked heel) बताने वाले हैं जिससे जल्द ही आराम मिल जाएगा.

फटी एड़ियों को कैसे करें ठीक | How to cure cracked heel

- अगर आपकी एड़ियां बहुत ज्यादा फट गई हैं तो आप उसपर गरम घी मिलाकर लगाएं. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. 

- इसके अलावा आप उसपर बोरोलीन लगा सकते हैं. यह बेस्ट एंटीसेप्टिक होती है स्किन की समस्याओं के लिए.

- नारियल तेल का इस्तेमाल भी आप फटी एड़ियों को ठीक करने में आजमा सकते हैं. यह बेस्ट मॉइश्चराइजर होता है. यह त्वचा को हील करने में आपकी पूरी मदद करता है.

- इन सब के अलावा आप ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल फटी एड़ियों को दुरुस्त करने के लिए कर सकती हैं. यह भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. 

- साथ ही आप रात में इन नुस्खों को आजमाकर सोती हैं तो एड़ियों को ये समस्या जल्दी ठीक हो जाएगी. इसके अलावा आप मोजे पहनकर रखें इस तरह की परेशानी जब कभी हो.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article